झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विश्व रक्तदाता दिवस: जमशेदपुर में जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन, मिलिए शहर के ऐसे परिवारों से जो जला रहे हैं जिंदगी बचाने की अलख - World Blood Donor Day 2024

Blood donation camps in Jamshedpur.जमशेदपुर के लोग रक्तदान के प्रति काफी जागरूक हैं. विश्व रक्तदाता दिवस के दिन जमशेदपुर में कई सामाजिक संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Blood Donation Camps In Jamshedpur
जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान करती महिला. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 2:16 PM IST

जमशेदपुरःलौहनगरी जमशेदपुर शहर की कई खासियत है. उनमें से एक यहां लगने वाला रक्तदान शिविर है. देशभर में जमशेदपुर ही एकमात्र शहर है जहां कहीं न कहीं प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उस शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम लोगों के द्वारा किया जाता है. कई लोग जन्मदिन और शादी की सालगिरह के अवसर पर भी रक्तदान करते हैं. और समाज के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं.

सोनारी निवासी सुनील आनंद 32 बार कर चुके हैं रक्तदान

सोनारी निवासी सुनील आनंद के घर के सभी सदस्य रक्तदान करते हैं. सुनील आनंद ने अब तक 32 बार रक्तदान किया है. इसमें उन्होंने 25 बार सिग्नल डोनर प्लेटलेट्स भी शामिल हैं. उनकी पत्नी रूपा देवी 20 बार रक्तदान कर चुकी हैं. वहीं 24 वर्षीय उनके पुत्र जयेश कुमार ने 10 बार रक्तदान कर चुके हैं. इसके अलावे जयेश आठ बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स भी दे चुका है. उनकी 20 वर्षीय बेटी भी अभी तक पांच बार रक्तदान किया है.

महीने में दो बार रक्तदान शिविर लगाते हैं सुनील

सुनील आनंद महीने में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. एक शिविर वे जमशेदपुर के ब्लड बैंक और दूसरा शिविर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित करते हैं. इसके अलावे जमशेदपुर ब्लड बैंक में या एमजीएम ब्लड बैंक में किसी विशेष ब्लड ग्रुप की किल्लत होती है तो संस्था की ओर से विशेषकर उस ग्रुप का रक्तदान शिविर का आयोजन भी बीच-बीच में किया जाता है. सुनील यह कार्य आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल बैनर तले करते हैं. इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को पौधा देकर सम्मानित करते हैं.

रामजनमनगर के अमित कुमार सिंह समाज को दे रहे संदेश

कदमा के रामजनमनगर के रहने वाले अमित सिंह अपने भाईयों के साथ मिलकर रक्तदान करते है. अमित सिंह ने अब तक 24 बार रक्तदान किया है. वह साल में चार बार रक्तदान करते हैं. जबकि उनके भाई अभय सिंह और सुमित सिंह भी रक्तदान करते हैं. विशेष परिस्थिति में भी रक्तदान करने को वे तैयार रहते हैं. वे कहते हैं ऐसा करने से उन्हें काफी अच्छा लगता है.

आदित्यपुर के पिता-पुत्र साथ करते हैं रक्तदान

आदित्यपुर के रहने वाले वैद्य संजय कुमार भी अपने बेटे के साथ रक्तदान करते हैं. हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को पिता-पुत्र यह पुनित कार्य करते हैं. सौरव अब तक 35 बार रक्तदान कर चुके हैं. जिसमें 10 बार एसडीपी डोनेट हुआ है. वे अपने पिता के साथ 15 बार रक्तदान कर चुके हैं. संजय कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से उन्हें काफी खुशी मिलती है और उनके रक्त से किसी की जान बचती है तो इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है. 26 जनवरी को उनके पुत्र का जन्मदिन भी है.

कदमा के दंपत्ति रक्तदान कर करते हैं संदेश

कदमा की रहने वाली मिली भारद्वाज वी और उनके पति वी राजेश भी रक्तदान करते हैं. भारद्वाज वी ने बताया कि उन्होंने अब तक 30 बार रक्तदान किया है. जिसमें 6 बार एसडीपी भी शामिल है. इसके अलावे उन्होंने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना नबंर दिया है, ताकि विशेष परिस्थिति में रक्तदान कर सकें और समय-समय पर ब्लड बैंक जाकर रक्तदान करती हैं.

ये भी पढ़ें-

Jamshedpur News: मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया उद्घाटन

जमशेदपुरः रक्तदान के महाकुंभ पीपीएल का हुआ समापन, युवाओं में दिखा उत्साह

जमशेदपुर में रक्तदान शिविर, आम लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने भी दिया खून

ABOUT THE AUTHOR

...view details