जमशेदपुरःलौहनगरी जमशेदपुर शहर की कई खासियत है. उनमें से एक यहां लगने वाला रक्तदान शिविर है. देशभर में जमशेदपुर ही एकमात्र शहर है जहां कहीं न कहीं प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उस शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम लोगों के द्वारा किया जाता है. कई लोग जन्मदिन और शादी की सालगिरह के अवसर पर भी रक्तदान करते हैं. और समाज के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं.
सोनारी निवासी सुनील आनंद 32 बार कर चुके हैं रक्तदान
सोनारी निवासी सुनील आनंद के घर के सभी सदस्य रक्तदान करते हैं. सुनील आनंद ने अब तक 32 बार रक्तदान किया है. इसमें उन्होंने 25 बार सिग्नल डोनर प्लेटलेट्स भी शामिल हैं. उनकी पत्नी रूपा देवी 20 बार रक्तदान कर चुकी हैं. वहीं 24 वर्षीय उनके पुत्र जयेश कुमार ने 10 बार रक्तदान कर चुके हैं. इसके अलावे जयेश आठ बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स भी दे चुका है. उनकी 20 वर्षीय बेटी भी अभी तक पांच बार रक्तदान किया है.
महीने में दो बार रक्तदान शिविर लगाते हैं सुनील
सुनील आनंद महीने में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. एक शिविर वे जमशेदपुर के ब्लड बैंक और दूसरा शिविर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित करते हैं. इसके अलावे जमशेदपुर ब्लड बैंक में या एमजीएम ब्लड बैंक में किसी विशेष ब्लड ग्रुप की किल्लत होती है तो संस्था की ओर से विशेषकर उस ग्रुप का रक्तदान शिविर का आयोजन भी बीच-बीच में किया जाता है. सुनील यह कार्य आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल बैनर तले करते हैं. इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को पौधा देकर सम्मानित करते हैं.
रामजनमनगर के अमित कुमार सिंह समाज को दे रहे संदेश
कदमा के रामजनमनगर के रहने वाले अमित सिंह अपने भाईयों के साथ मिलकर रक्तदान करते है. अमित सिंह ने अब तक 24 बार रक्तदान किया है. वह साल में चार बार रक्तदान करते हैं. जबकि उनके भाई अभय सिंह और सुमित सिंह भी रक्तदान करते हैं. विशेष परिस्थिति में भी रक्तदान करने को वे तैयार रहते हैं. वे कहते हैं ऐसा करने से उन्हें काफी अच्छा लगता है.