रामानुजगंज: रक्तदान महादान है इसको लेकर रामानुजगंज में एक जागरुकता अभियान चलाया गया. जागरुकता अभियान के तहत रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. ब्लड डोनेशन कैंप में लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रण लिया. कार्यक्रम का आयोजन रक्तदाता सेवा समिति की ओर से किया गया था. समिति की पांचवी वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया. जिन लोगों ने रक्तदान किया उनको संस्था की ओर से प्रमाण पत्र और हेलमेट भी बांटे गए.
रामानुजगंज में रक्तदान महादान का हुआ आयोजन, खून देने वालों को किया गया सम्मानित - रामानुजगंज में रक्तदान महादान
Blood donation camp organized in Ramanujganj समय पर अगर मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया जाए और समय पर मरीज को खून मिल जाए तो उसकी जान बज जाती है. रामानुजगंज में ऐसे ही मरीजों की जान बचाने के लिए लोगों ने रक्तदान महादान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ब्लड डोनेट करने वालों ने इस मौके पर लोगों की जान बचाने का संकल्प भी लिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 4, 2024, 10:19 PM IST
रक्तदान महादान का लिया प्रण: रक्तदान करने पहुंचे लोगों ने प्रण लिया कि वो समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे. रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं. महिलाओं ने कहा कि अगर उनके खून से किसी की जान बचती है तो इससे बड़ी मानव सेवा कुछ और नहीं हो सकती. किसी की जान बचाना हम सभी का कर्तव्य है. जो भी आदमी स्वस्थ है उसे रक्तदान जरुर करना चाहिए.
रक्तदान करने वालों को मिला हेलमेट और सम्मान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में कई लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान कराने वाली संस्था की ओर से लोगों को ब्लड डोनेशन के फायदे भी बताए गए. संस्था ने लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों को हेलमेट और सम्मान पत्र भी बांटे. रक्तदान शिविर लगाए जाने की लोगों ने तारीफ की. लोगों का कहना था कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए. युवाओं को चाहिए कि वो 18 साल से ऊपर होने के बाद स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें. कई बार हादसों में लोगों को गंभीर चोटें लगती हैं. मरीज को खून की सख्त जरूरत होती है पर वो समय पर नहीं मिल पाती. ऐसे में अगर लोग बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट करेंगे तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.