बेरीनाग/रामनगर:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकास खंड के कांडे और उडियारी गांव में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जहां भूस्खलन से कांडे गांव में दिगंबर प्रसाद पंत और सुभाष चंद्र पंत के मकान खतरे की जद में आ गए. ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन खाली करवा दिया था. अब ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला अधिकारियों के साथ कांडे और उडियारी पहुंचीं. जहां भूस्खलन से खतरे की जद में आए मकानों का निरीक्षण किया और आपदाग्रस्त क्षेत्र का भी दौरा किया. उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वे कराने की बात कही.
ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को सुना. साथ ही सरकार और आपदा समेत अन्य मदों से प्रभावित परिवारों को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने भूमि एवं कृषि संरक्षण विभाग से भूस्खलन के रोकथाम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जबकि, मुआवजा की कार्रवाई राजस्व से जल्द करने को कहा. इस मौके उडियारी गांव में भूस्खलन से खतरे की जद में आ रहे चतुर सिंह और फकीर सिंह के मकानों का भी निरीक्षण किया.