Blinkit ambulance in Gurugram: अगर आप हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं और किसी कारण से आपको या आपके परिजनों को एंबुलेंस की जरूरत पड़ेगी तो आपको अब बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्यों अब आपको गुरुग्राम में सिर्फ 10 मिनट के अंदर एंबुलेंस की सेवा आसानी से मिल जाएगी.
गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस :गुरुग्राम में अब 10 मिनट में आप एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में शुमार ब्लिंकिट(Blinkit) ने गुरुग्राम में इस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कर दी है जिससे गुरुग्राम के लोगों को काफी मदद मिलेगी.
ब्लिंकिट कंपनी का पहला कदम :ब्लिंकिट कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि "10 मिनट में एम्बुलेंस. हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं. पहली पांच एम्बुलेंस आज से गुरुग्राम में सड़क पर होंगी. जैसे-जैसे हम अधिक क्षेत्रों में सेवा का विस्तार करेंगे, आपको ब्लिंकिट एप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प नज़र आना शुरू हो जाएगा.
एंबुलेंस में क्या-क्या रहेगा :उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि हमारी एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं. हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होता है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि हम जरूरत के समय उच्चतम गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने में सक्षम हैं. यहां लाभ कोई लक्ष्य नहीं है.
एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाएं :हम इस सेवा को ग्राहकों के लिए किफायती कीमत पर संचालित करेंगे और लंबी अवधि के लिए इस गंभीर समस्या को हल करने में निवेश करेंगे. हम इस सेवा को सावधानीपूर्वक बढ़ा रहे हैं, क्योंकि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण और नई दोनों है. हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों में विस्तार करना है. आइए अपना योगदान दें और हमेशा एक एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाएं. आप कभी नहीं जानते कि आप कब किसी की जान बचा सकते हैं.