साहिबगंज: जिला मुख्यालय के पुराने नवोदय विद्यालय में संचालित ब्लाइंड स्पास्टिक आवासीय विद्यालय को राज्य सरकार ने तीन साल से फंड नहीं दिया है. यह स्कूल 2019 से समाज कल्याण की देखरेख में संस्था द्वारा चलाया जाता है. कोरोना काल के दौरान एक बार इस स्कूल को शिक्षकों और पढ़ने वाले बच्चों के भोजन के लिए पैसे मिले थे. इसके बाद से अभी तक कोई राशि नहीं मिली है. हालांकि संस्था लगातार जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा रही है, लेकिन कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है.
किसी तरह इसे गोड्डा की विकास युवा संगठन नाम की संस्था आगे बढ़ा रही है. इस विद्यालय का आवासीय भवन भी काफी जर्जर स्थिति में है. इस भवन को मरम्मत की जरूरत है. स्थिति यह है कि बच्चों को पढ़ने के लिए अलग से क्लास रूम तक नहीं है. बच्चे जहां रहते हैं, वे वहीं पढ़ने को मजबूर हैं.
83 बच्चे करते हैं पढ़ाई
इस स्कूल की बात करें तो इसमें कुल 83 बच्चे हैं. जिसमें 35 बच्चे दृष्टिबाधित और 47 मानसिक रूप से कमजोर लड़के-लड़कियां हैं. यहां पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में कुल 13 स्टाफ हैं, जिनमें से पांच स्थायी हैं और पांच आते-जाते रहते हैं. वहां तीन रसोइये हैं. इस स्कूल में दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाया जाता है, इसके लिए दो शिक्षक हैं. जबकि मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों को सामान्य शिक्षा दी जाती है, इनके लिए भी दो शिक्षक हैं. इन बच्चों को संस्था की ओर से यूनिफॉर्म दी जाती है. बाकी कपड़े बच्चों के अभिभावक को देने होते हैं. इस स्कूल में 90 फीसदी बच्चे पहाड़िया जनजाति के हैं.