राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, गहने लूटने के लिए की थी बुजुर्ग महिला की हत्या - murder accused arrested in Jaipur

जयपुर में जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Blind murder incident busted
ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 9:34 PM IST

जयपुर. शहर की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 12 मई को आरोपी ने महिला के गहने लूटने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने जमवारामगढ़ निवासी ललित सैनी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी जमवारामगढ़ प्रदीप गोयल और डीएसपी साइबर सेल खलील अहमद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार सिंह के मुताबिक 12 मई को परिवादी शंकर लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके माता और पिता जमवारामगढ़ के राम बगीची मोहल्ला में रहते हैं. 12 मई को सुबह 10 बजे बकरियों को चराने के लिए जंगल में गया था. उस समय उसकी माता को घर पर छोड़कर गया था. परिवादी की माता के गले में जंतर और दोनों कानों में सोने के बाटे पहने हुए थी और 11000 रुपए नकदी भी रखी हुई थी. साथ ही दोनों पैरों में चांदी के कड़े पहने हुई थी.

पढ़ें:पति के साथ सो रही बुजुर्ग महिला से लूट, कान से सोने के टॉप्स तोड़कर फरार हुए बदमाश - Robbery In Dungarpur

शाम को बकरियां चराकर घर पहुंचा, तो कमरे में माताजी लहूलुहान होकर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. गले पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था. पैर भी कटा हुआ था. गले में जंतर और कानों में बाटे भी गायब थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल के डीएसपी खलील अहमद और जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप गोयल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने तकनीकी सहायता के आधार पर सूचनाओं एकत्रित की मानवीय आसूचना के आपसी सामंजस्य से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को सफलता हासिल की.

पढ़ें:घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर आरोपी ललित सैनी को दस्तयाब करके पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया. साथ ही कानों के बाटे लूटने की नीयत से बुजुर्ग महिला के गले में चाकू घोंप कर हत्या करना स्वीकार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. जयपुर ग्रामीण एसपी ने कार्रवाई में सफलता हासिल करने पर पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details