उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर की पटाखा फैक्ट्री मे ब्लास्ट, एक की मौत, पांच की हालत गंभीर - Blast in Bijnor firecracker factory

बिजनौर की पटाखा फैक्ट्री मे ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.
पुलिस ने दी यह जानकारी. (photo source: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 11:27 AM IST

बिजनौरः झालू के गंगोड़ा मार्ग पर जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह तेज धमाके के साथ आग लग गई. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. करीब आधा दर्जन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

बिजनौर जिले में अलग-अलग जगह पर इससे पहले भी कई पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो चुका है लेकिन फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा इन पटाखा फैक्ट्री को लाइसेंस तो जरूर जारी कर दिया जाता है. इसके बावजूद समय-समय पर इन पटाखा फैक्ट्री की कोई चेकिंग की नहीं की जाती है. इसके कारण आए दिन कोई न कोई हादसा जिले में होता रहता है.

थाना हलदौर क्षेत्र के झालू कस्बे के गांव गंगोड़ा के जंगल में एक तिल्ली बम बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है। ग्रामीणों के अनुसार इस पटाखा फैक्ट्री में चिंटू व तेंगे निवासी रसूलाबाद और कुछ श्रमिक पटाखा की पैकिंग करने में लगे हुए थे. इसी दौरान पटाखा में अधिक गर्मी होने से तेज धमाके के साथ आग लग गई.

इसमें रसूलाबाद निवासी उक्त दोनों श्रमिक समेत कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए जबकि एक श्रमिक ग्राम गोपालपुर निवासी अमित पुत्र कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर बमुश्किल आग पर काबू पाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. पटाखा फैक्ट्री मे ब्लास्ट की सूचना पर हलदौर पुलिस और एसपी सिटी ने घटना स्थल का जायजा लिया.

उधर, इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस धमाके के बाद एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि सुबह झाड़ू लगाते वक्त अचानक चिंगारी उठने पर शायद ब्लास्ट हुआ है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. बरहाल इस घटना में एक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details