आगरा में धमाके के बाद का सीसीटीवी फुटेज. आगरा: ताजनगरी आगरा के नमक की मंडी स्थित सर्राफा बाजार में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया. एक चांदी पॉलिश की दुकान में बॉयलर से जहरीली गैस लीक होने से दो कारीगर की मौत हो गई. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. उस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सूचना पाकर जब पुलिस नमक की मंडी स्थित महल कॉम्प्लेक्स में पहुंची तो वहां जहरीली गैस की दुर्गंध फैली हुई थी. हादसा महल कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल पर हुआ था. जयपुर हाउस निवासी मुरारीलाल वर्मा की महल कॉम्प्लेक्स में चांदी पॉलिश की दुकान हैं.
जहां चांदी पोलिश का काम होता था. उसके बगल में ही मुरारीलाल वर्मा का ऑफिस भी हैं. मंगलवार की रात करीब 7 बजे दुकान पर बरौली अहीर निवासी रवि (38) और सेवला निवासी आकाश (42) बॉयलर पर चांदी सफाई कर रहे थे. मुरारीलाल का बेटा अजय भी बैठा था.
केमिकल डालकर चांदी साफ करते समय बॉयलर का एक कॉम्पोनेन्ट अचानक से टूट गया. जिससे जहरीली गैस का तेज रिसाव होने लगा. आकाश और रवि बॉयलर छोड़कर बाहर की तरफ भागे, लेकिन जहरीली गैस की वजह से कॉम्प्लेक्स की गैलरी में आकर बेहोश होकर गिर पड़े.
पुलिस आकाश, रवि और अजय को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची. जहां चिकित्सकों ने आकाश और रवि को मृत घोषित कर दिया. अजय को गंभीर अवस्था में भर्ती करा लिया गया है. उसका इलाज चल रहा है.
चांदी पोलिश की दुकान में हुए हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. जिसमें हादसें के बाद रवि और आकाश की जान बचाने के लिए उनके साथी प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. अन्य कारीगरों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रही है. रवि और आकाश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं. वही परिजन हादसे से आक्रोशित भी हैं.
ये भी पढ़ेंः सराफा बाजार में धमाका, दो कारीगरों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर