राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में काले हिरण की गोली मारकर हत्या, वन्यजीव प्रेमियों ने सड़क पर लगाया जाम - Blackbuck Haunted in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में एक काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शिकारियों ने हिरण को फायरिंग कर मारा है. इससे अक्रोशित लोगों ने भगवानगढ़ से रिड़मलसर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया.

wildlife lovers blocked the road
वन्यजीव प्रेमियों ने सड़क पर लगाया जाम (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 4:05 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले में एक बार फिर काले हिरण के शिकार की घटना सामने आई है. शिकारियों ने एक काले हिरण की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने हिरण के शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया. जिला फॉरेस्ट अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार दबिश दे रही है. दो लोगों को डिटेन किया गया है जिसने पूछताछ की जा रही है.

वन्यजीव प्रेमियों का आक्रोश: जीव रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने बताया कि श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ इलाके के गांव 9 डीबीएन की रोही में शिकारियों ने गोली मार कर काले हिरण का शिकार किया. जैसे ही यह खबर वन्यजीव प्रेमियों तक पहुंची, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए भगवानगढ़ से रिड़मलसर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. उन्होंने गांव 9 डीबीएन बस स्टैंड के नजदीक मृत हिरण के शव के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण पहले भी कई बार ऐसे शिकार हो चुके हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. मौके पर रायसिंहनगर रेंजर, सूरतगढ़ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौजूद हैं.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में एक बार फिर हुआ चिंकारा हिरण का शिकार, आक्रोशित बिश्नोई समाज ने रास्ते जाम करने की दी चेतावनी - Chinkara deer dead body found

नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी: मुकेश सुथार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर आए और चलते बने. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में दो बार हिरण के शिकार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ रही है. इस बार आक्रोशित भीड़ ने NH62 को जाम करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारियों ने सीसीएफ और डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग की है और कहा है कि जब तक आरोपी शिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे यहां से नहीं हटेंगे. बता दें कि पिछले महीने रायसिंहनगर के डाबला के निकट भी काले हिरणों का शिकार किया गया था, जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details