दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: छठ पूजा के जरिए पूर्वांचल के वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी! बनवा दिया छठ घाट - CHHATH PUJA 2024

भाजपा नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कहीं महिलाओं को साड़ी बांट रहे हैं, तो कहीं फल दे रहे हैं. छठ घाट तक

ETV BharatBJP's politics on Chhath, BJP's mission Purvanchal through Chhath Puja
छठ पर बीजेपी की सियासत, छठ पूजा के जरिए बीजेपी का मिशन पूर्वांचल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली:छठ पूजा के जरिए भाजपा आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल वोटर को साधने में लगी है. इसलिए अलग-अलग इलाके में भाजपा नेता मिशन पूर्वांचल चला रहे हैं. इसके तहत कहीं भाजपा नेता व्रती महिलाओं को साड़ी बांट रहे हैं तो कहीं भाजपा नेता पांच तरह के फल दे रहे हैं तो कहीं अपनी जमीन पर बनवा दिया छठ घाट.

बीजेपी का मिशन पूर्वांचल
दिल्ली में छठ हर तरफ पूजा की धूम मची हूई है, और दिल्ली का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां पूर्वांचल के लोग नहीं रहते हों. तो जाहिर है ऐसे में छठ पूजा भी बढ़ चढ़कर हो रही है और कहीं ना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा भी चुनावी मूड़ में आ गई है. और बीजेपी छठ पूजा के माध्यम से ही पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए मिशन पूर्वांचल में जुट गई है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाके में भाजपा नेता व्रत करने वाली महिलाओं और दूसरे व्रती के लिए एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं.

छठ पर बीजेपी की सियासत, छठ पूजा के जरिए बीजेपी का मिशन पूर्वांचल (ETV Bharat)

साड़ी, नारियल और पांच तरह के फल और पूजन सामग्री बांटे

एक तरफ जनकपुरी इलाके में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने काफी संख्या में व्रती महिलाओं को साड़ी और नारियल बांटे. साथ ही सवाल पूछने पर कहा कि यह तो महिलाओं का सम्मान है और देश के प्रधानमंत्री भी नारी शक्ति को सम्मान देते हैं. उन्होंने कहा कि इस मसले का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं नारायणा इलाके में भाजपा नेता संजीव अरोड़ा ने व्रतियों को पांच तरह के फल और अन्य पूजन सामग्री वितरित किए और उन्होंने बताया की यह तो बस सम्मान स्वरूप व्रत करने वालों को भेंट किया गया है.

भाजपा नेता संजीव अरोड़ा ने व्रतियों को पांच तरह के फल और अन्य पूजन सामग्री वितरित किए (ETV Bharat)

पूजा के लिए छठ घाट बनवा दिया

तो वहीं उत्तम नगर इलाके के भाजपा नेता सुभाष मग्गो ने अपनी ही जमीन पर छठ घाट बनवा दिया. जिससे व्रती काफी खुश नजर आए. सवाल पूछने पर उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार छठ घाट को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन असल महीने में ही वह छठ पूजा को लेकर राजनीति कर रही है, और व्रत करने वालों को अभी भी छठ घाट नहीं मिल रहे, इसलिए उन्होंने यह प्रयास किया है जो पिछले कई सालों से करते आए हैं.

बीजेपी के नेता आशीष सूद ने व्रती महिलाओं को साड़ी और नारियल बांटे (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Delhi: दिल्ली में छठ पूजा सामग्री से गुलजार हुए बाजार, जानें लोगों ने क्यों की बिहार के बाजार से तुलना

वोट के लिए कुछ भी करेंगे

भाजपा नेता भले ही यह कहें कि इसमें कोई राजनीति नहीं है लेकिन जिस तरह के प्रयास छठ पूजा को लेकर किया जा रहे हैं उस से साफ है कि दिल्ली में आने वाले आज कुछ महीनो में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह सब किया जा रहा है, क्योंकि राजनीतिक दलों को यह पता है की इस चुनाव में दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचल काफी अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए उनको खुश करने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Delhi: नोएडा में 200 घाटों पर छठ पूजा की तैयारी, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

सूर्यास्त : जानिए छठ पूजा के तीसरे दिन कुछ बड़े शहरों में सूर्यास्त का समय, क्या है इस दिन का महत्व व पूजा-अनुष्ठान

Chhath Puja 2024 : छठ गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, अर्घ्य देकर छठी मैया और सूर्यदेव से भक्त मांगेगे आशीष

ABOUT THE AUTHOR

...view details