राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के सदस्यता अभियान पर साइबर फ्रॉड का साया ! OTP बताने से डर रहे लोग, इसलिए ऑफलाइन सदस्यता पर विचार - BJP membership drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

प्रदेश में भाजपा के सदस्यता अभियान पर साइबर फ्रॉड का साया मंडरा रहा है. फर्जी सदस्यता रोकने को भाजपा ने इस बार वेरिफिकेशन के लिए OTP सिस्टम लागू किया, लेकिन यही फार्मूला सदस्यता अभियान को गति नहीं पकड़ने दे रहा है.

भाजपा का सदस्यता अभियान
भाजपा का सदस्यता अभियान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 5:43 PM IST

जयपुर : लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक परिणाम हासिल नहीं करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जनाधार बढ़ाने के लिए 2 सितंबर से देश में जबकि 3 सितंबर से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया हुआ है. फर्जी या बोगस सदस्य बनाने पर रोक लगाने के लिए हाईकमान ने सदस्यता का वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया है. पहली बार मिस कॉल के बाद लिंक जनरेट हो रहा और उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए OTP आता है. OTP वेरीफाई होने के बाद ही सदस्य बन सकते हैं, लेकिन आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार आने वाले आदेशों के बीच जनता इस OTP को देने से डर रही रही है. साइबर फ्रॉड के साए में आए इस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ने के लिए बीजेपी अब जिन क्षेत्रों में इस तरह का ज्यादा डर है और जनता OTP बताने से बच रही है, वहां पर पार्टी ऑफलाइन यानी रसीदों के जरिए सदस्य बनाएगी.

ऑफलाइन सदयता :सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोतीलाल मीणा ने बताया कि यह सही है कि अभी साइबर के ठगी के मामले राजस्थान और देश में आ रहे हैं. इस तरह की घटना से आम जनता भयभीत है. कई जिलों में सदस्यता अभियान में भी इसको लेकर दिक्कत आ रही है, इसलिए पार्टी इसके लिए विकल्प के तौर पर ऑफलाइन सदस्य बनाने के लिए रसीद बुक छपवाई है. मोतीलाल ने बताया कि ऐसे लोग जो ओटीपी देना पसंद नहीं करते हैं या जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत है, उनके लिए पार्टी ने रसीद बुक भिजवा रही है, ताकि अभियान में किस तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोतीलाल मीणा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू, पहले राउंड में 31 लाख सदस्य बने - BJPs Membership Drive in Rajasthan

इन जिलों में ज्यादा असर :भरतपुर, उदयपुर संभाग, बारां, अलवर सहित कई जिले हैं जहां पार्टी को साइबर ठगी के डर से आम जन OTP देने से बच रही है. इसके साथ कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां नेटवर्क प्रॉब्लम है. सदस्यता अभियान की समीक्षा के दौरान सामने आई इस तरह की समस्या के समाधान के लिए पार्टी ने ऑफलाइन सदस्य बनाने का भी प्रावधान रखा है. इसके लिए पार्टी रसीद बुक के जरिए सदस्य बनाने के लिए सामाग्री उपलब्ध कराइ जा रही है.

क्या है ऑनलाइन प्रोसेस :मोतीलाल मीणा ने बताया कि पहले मिस कॉल से सदस्य बनते थे, लेकिन इस बार मिस कॉल करने पर एक लिंक जनरेट होगा, उस लिंक को ओपन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम ओटीपी आता है, उस ओटीपी को सबमिट करने पर एक फॉर्म ओपन होता है, जिसमें जो भी व्यक्ति भाजपा की सदस्यता लेना चाहता है वो अपनी पूरी डिटेल डालनी होती है. उसके बाद उस फॉर्म को समिट किया जाता है. इस तरह से वह व्यक्ति भाजपा का सदस्य बनता है, बादमें वही सदस्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details