जयपुर : लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक परिणाम हासिल नहीं करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जनाधार बढ़ाने के लिए 2 सितंबर से देश में जबकि 3 सितंबर से प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू किया हुआ है. फर्जी या बोगस सदस्य बनाने पर रोक लगाने के लिए हाईकमान ने सदस्यता का वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया है. पहली बार मिस कॉल के बाद लिंक जनरेट हो रहा और उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए OTP आता है. OTP वेरीफाई होने के बाद ही सदस्य बन सकते हैं, लेकिन आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार आने वाले आदेशों के बीच जनता इस OTP को देने से डर रही रही है. साइबर फ्रॉड के साए में आए इस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ने के लिए बीजेपी अब जिन क्षेत्रों में इस तरह का ज्यादा डर है और जनता OTP बताने से बच रही है, वहां पर पार्टी ऑफलाइन यानी रसीदों के जरिए सदस्य बनाएगी.
ऑफलाइन सदयता :सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोतीलाल मीणा ने बताया कि यह सही है कि अभी साइबर के ठगी के मामले राजस्थान और देश में आ रहे हैं. इस तरह की घटना से आम जनता भयभीत है. कई जिलों में सदस्यता अभियान में भी इसको लेकर दिक्कत आ रही है, इसलिए पार्टी इसके लिए विकल्प के तौर पर ऑफलाइन सदस्य बनाने के लिए रसीद बुक छपवाई है. मोतीलाल ने बताया कि ऐसे लोग जो ओटीपी देना पसंद नहीं करते हैं या जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत है, उनके लिए पार्टी ने रसीद बुक भिजवा रही है, ताकि अभियान में किस तरह की कोई परेशानी नहीं हो.