दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: लक्ष्मी नगर में सांसद संजय सिंह को BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, AAP-बीजेपी में हुई नोक-झोंक - MP SANJAY SINGH

- लक्ष्मी नगर में पदयात्रा पर निकले सांसद संजय सिंह - बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे -AAP ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ की नारेबाजी

सांसद संजय सिंह को BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
सांसद संजय सिंह को BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Oct 22, 2024, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पदयात्रा पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह को काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सामने आ गए और वह बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. दोनों ही कार्यकर्ताओं को आमने-सामने देख पुलिस हरकत में आई और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग किया.

पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने इलाके के लोगों से मुलाकात की और उन्हें अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी दिखाई. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज दिया. महिलाओं को मुफ्त में बस सफर और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी वहीं दूसरी तरफ अगर बीजेपी जीत गई तो वह दिल्ली के लोगों की मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा इलाज सब बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि इसलिए इन लोगों से सावधान और सतर्क रहना और केजरीवाल जी को 70 की 70 सीट जीता देना.

सांसद संजय सिंह (ETV Bharat)

मंत्री इमरान हुसैन ने सीलमपुर में बांटी चिट्ठी

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने सीलमपुर इलाके में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिखे पत्र लोगों में बांटे. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, पूर्व विधायक हाजी इसराक खान और स्थानीय आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने इमरान हुसैन का ढोल नगाड़े के बीच फूल माला पहनकर स्वागत किया.

मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सारे वरिष्ठ नेताओं को एक-एक करके जेल में बंद करवा दिया, यहां तक की उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल में भेज दिया ताकि दिल्ली के सारे कामों को रुकवाया जा सके. दिल्ली के लोगों को जो सब्सिडी मिलती है उसे रोक दिया जाए, महिलाओं को फ्री बस यात्रा से रोका जा सके. दिल्ली का विकास ठप हो जाए.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से सरकार चला कर भाजपा के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया. लेकिन जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया और जनता की अदालत में पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से अपील करते हुए कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है तो वह उन्हें वोट नहीं दे और अगर लगता है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है तो चौथी बार उन्हें अपना मुख्यमंत्री चुने.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल के शीश महल के अंदर है ऐसी सुविधाएं, सामान की लिस्ट आई सामने, भाजपा हमलावर

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी लेकर लोगों के बीच पहुंचे सौरभ भारद्वाज, कहा- भाजपा ने रोके जनता के काम

Last Updated : Oct 22, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details