नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पदयात्रा पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह को काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सामने आ गए और वह बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. दोनों ही कार्यकर्ताओं को आमने-सामने देख पुलिस हरकत में आई और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग किया.
पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने इलाके के लोगों से मुलाकात की और उन्हें अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी दिखाई. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज दिया. महिलाओं को मुफ्त में बस सफर और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी वहीं दूसरी तरफ अगर बीजेपी जीत गई तो वह दिल्ली के लोगों की मुफ्त बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा इलाज सब बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि इसलिए इन लोगों से सावधान और सतर्क रहना और केजरीवाल जी को 70 की 70 सीट जीता देना.
मंत्री इमरान हुसैन ने सीलमपुर में बांटी चिट्ठी
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने सीलमपुर इलाके में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिखे पत्र लोगों में बांटे. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, पूर्व विधायक हाजी इसराक खान और स्थानीय आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने इमरान हुसैन का ढोल नगाड़े के बीच फूल माला पहनकर स्वागत किया.