डीडवाना-कुचामन.आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का राजस्थान मिशन 25 का लक्ष्य जरूर पूरा होगा, ये दावा है नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का. मंत्री सोमवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शिरकत की. भाजपा के नागौर लोकसभा प्रभारी और कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में रहना है. नागौर लोकसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाना है.
विश्व में भारत की साख बढ़ी :उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार की संकल्प से सिद्धि के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी तन्मयता से जुटना है. उन्होंने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लाभार्थी परिवार से संपर्क करना है. प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताना है. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उससे देश आज विकसित भारत की ओर अग्रसर है. विश्व में भारत की शाख बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नागौर लोकसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में चुनावी रणनीति आलाकमान तेज करेगा. जनता ने मानस बना लिया है कि नागौर लोकसभा सहित प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाना है. देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार लानी है.