राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - BJP Created Ruckus In Ajmer

BJP Created Ruckus In Ajmer, अजमेर में गुरुवार को कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपाई कार्यकर्ता एकदम से घुस गए हैं और उन्होंने जमकर हंगामा किया. दरअसल, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं द्रौपदी कोली ने भजन गंज स्थित शिव मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया था. इस बीच कोली ने सामुदायिक भवन के ऊपर बने हॉल का भी उद्घाटन किया. इसका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

BJP Created Ruckus In Ajmer
कांग्रेस के कार्यक्रम में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा (ETV BHARAT AJMER)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 4:29 PM IST

भाजपाई कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर :अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं द्रौपदी कोली ने गुरुवार को भजन गंज स्थित शिव मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस बीच कोली ने सामुदायिक भवन के ऊपर बने हॉल का भी उद्घाटन किया. खास बात यह रही कि क्षेत्र के भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने मौके पर पंहुचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही द्रौपदी कोली के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि शिव मंदिर के ऊपर सामुदायिक हॉल नगर पालिका के खर्च से बनवाकर कोली ने हिंदुओं की भावना को आघात पहुंचाया है.

वहीं, कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम भजन गंज स्थित शिव मंदिर परिसर में हुआ, जो सामुदायिक भवन भी है. कार्यक्रम में सामुदायिक हॉल का उद्घाटन भी द्रौपदी कोली द्वारा किया गया. हालांकि, जब इसकी सूचना क्षेत्र की भाजपा विधायक अनीता भदेल के समर्थकों को लगी तो उन्होंने इस पर रोष जताया. भदेल समर्थक क्षेत्र के कई पार्षद और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर पंहुच गए, जहां उन्होंने द्रौपदी कोली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें -धौलपुर में जल भराव की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, विधायक और सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन - Protest Against waterlogging

दरअसल, द्रौपदी कोली भी गहलोत सरकार में क्षेत्र में बनी सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल का विरोध कर चुकी हैं. ऐसे में मौके पर चौका मारते हुए भदेल समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया. भाजपाई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में घुसने का प्रयास किया, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति को देखकर अलवर गेट थाना पुलिस ने बीच बचाव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. काफी देर नारेबाजी और हंगामा के बाद पुलिस की समझाइश पर भाजपा कार्यकर्ता वापस लौटे.

भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत यादव ने बताया कि भजन गंज स्थित शिव मंदिर के ऊपर सामुदायिक भवन बनाया जाना गलत है. शादी विवाह में लोग यहां पर छत पर बैठकर मांस और मदिरा का सेवन करेंगे. ऐसे मंदिर की पवित्रता भंग होगी. नगर पालिका के खर्चे पर क्षेत्र की पार्षद द्रौपदी कोली ने सामुदायिक भवन बनवाया है और इसका उद्घाटन गुपचुप तरीके से किया जा रहा है. यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इस तरह के हॉल की जरूरत नहीं है. क्षेत्र की जनता बारिश के पानी की निकासी चाहती है. बारिश के कारण क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस जाता है.

इसे भी पढ़ें -उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण, कोटड़ी चारभुजा के किए दर्शन - Diya Kumari in Bhilwara

वहीं, भाजपा पार्षद हेमंत सांखला ने कहा कि शिव मंदिर के ऊपर सामुदायिक भवन का निर्माण करवाना ये हिंदुओं की भावना पर आघात है. नगर निगम में कांग्रेस की प्रतिपक्ष नेता द्रौपदी कोली ने वरिष्ठ नागरिक के सम्मान कार्यक्रम की आड़ में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया है. सामुदायिक भवन के नीचे 60 वर्ष पुराना बाबा विश्वनाथ का मंदिर है. क्षेत्र के लोग यहां पूजा-अर्चना करते हैं. मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते आए हैं.

कांग्रेस पार्षद पति बालमुकुंद टांक ने कहा कि जनता के हित के लिए सामुदायिक भवन बना है. क्षेत्र की भाजपा विधायक अनीता पटेल की ओर से पहले ही सामुदायिक भवन बना हुआ था. उसके ऊपर एक और सामुदायिक हॉल बनाया गया है. इस निर्माण में नियम अनुसार काम हुआ है. भाजपा के लोगों को भड़काने के अलावा और कुछ काम नहीं है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यक्रम में आकर माहौल खराब करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें -सीपी जोशी ने डोटासरा पर किया पलटलार, बोले- वो भ्रम पैदा करने में माहिर हैं - CP Joshi on dotasara

इधर, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली ने कहा कि हंगामा करना भाजपाइयों की फितरत है. बदले की नीयत से यह हंगामा किया गया है. कोली ने बताया कि जनहित के लिए पार्षद फंड से सामुदायिक हॉल और टॉयलेट बनवाए गए हैं. आसपास महिलाएं सब्जियां बेचती हैं. उन्हें टॉयलेट की सुविधा मिली है. मंदिर के ऊपर कोई हॉल नहीं बना है. सामुदायिक भवन निचले तल पर क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल ने बनवाया था. उसके ऊपर मैंने पार्षद फंड से हॉल और टॉयलेट बनवाए हैं, जो जनहित का कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details