अजमेर :अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं द्रौपदी कोली ने गुरुवार को भजन गंज स्थित शिव मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस बीच कोली ने सामुदायिक भवन के ऊपर बने हॉल का भी उद्घाटन किया. खास बात यह रही कि क्षेत्र के भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने मौके पर पंहुचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही द्रौपदी कोली के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि शिव मंदिर के ऊपर सामुदायिक हॉल नगर पालिका के खर्च से बनवाकर कोली ने हिंदुओं की भावना को आघात पहुंचाया है.
वहीं, कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम भजन गंज स्थित शिव मंदिर परिसर में हुआ, जो सामुदायिक भवन भी है. कार्यक्रम में सामुदायिक हॉल का उद्घाटन भी द्रौपदी कोली द्वारा किया गया. हालांकि, जब इसकी सूचना क्षेत्र की भाजपा विधायक अनीता भदेल के समर्थकों को लगी तो उन्होंने इस पर रोष जताया. भदेल समर्थक क्षेत्र के कई पार्षद और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर पंहुच गए, जहां उन्होंने द्रौपदी कोली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, द्रौपदी कोली भी गहलोत सरकार में क्षेत्र में बनी सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल का विरोध कर चुकी हैं. ऐसे में मौके पर चौका मारते हुए भदेल समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया. भाजपाई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में घुसने का प्रयास किया, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति को देखकर अलवर गेट थाना पुलिस ने बीच बचाव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. काफी देर नारेबाजी और हंगामा के बाद पुलिस की समझाइश पर भाजपा कार्यकर्ता वापस लौटे.
भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत यादव ने बताया कि भजन गंज स्थित शिव मंदिर के ऊपर सामुदायिक भवन बनाया जाना गलत है. शादी विवाह में लोग यहां पर छत पर बैठकर मांस और मदिरा का सेवन करेंगे. ऐसे मंदिर की पवित्रता भंग होगी. नगर पालिका के खर्चे पर क्षेत्र की पार्षद द्रौपदी कोली ने सामुदायिक भवन बनवाया है और इसका उद्घाटन गुपचुप तरीके से किया जा रहा है. यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इस तरह के हॉल की जरूरत नहीं है. क्षेत्र की जनता बारिश के पानी की निकासी चाहती है. बारिश के कारण क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस जाता है.