रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. इधर, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. साथ ही कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट लिखकर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है.
चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायकः हिमंता
इस संबंध में असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि "मैं झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायक है. एक तरफ इंडी गठबंधन के पिछले पांच वर्षों का पाप, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का ट्रैक रिकॉर्ड है और दूसरी ओर मोदी की गारंटीहै, जो आने वाले 5 वर्षों में राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाएगी. आने वाले दिनों में लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारे सभी कार्यकर्ता जनता जनार्दन के घर तक पहुंचेंगे और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करेंगे".
यह झारखंड को बचाने का चुनाव हैः बाबूलाल
वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करता हूं. बीते 5 सालों में बेरोजगारी, घुसपैठ, अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टिकरण, दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज का उत्पीड़न और झामुमो कांग्रेस राजद के जंगलराज से त्रस्त झारखंड की जनता-जनार्दन अब परिवर्तन चाहती है.
यह चुनाव झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की अस्मिता को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव आदिवासी समाज के अस्तित्व को घुसपैठियों से बचाने का चुनाव है. यह चुनाव युवा साथियों को नौकरी, रोजगार और न्याय दिलाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड के गरीब, किसान, महिलाओं को उनका हक दिलाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर लोक कल्याणकारी सरकार बनाएंगे".
झारखंड है तैयार, होगा परिवर्तन इस बारः चंपाई