झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का बीजेपी ने किया स्वागत, जानिए किसने क्या कहा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

भाजपा और आजसू के नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. खबर में जानिए किसने क्या कहा.

BJP On Election Announcement
हिमंता बिस्वा सरमा, बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, सुदेश महतो. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 7:41 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. इधर, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. साथ ही कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट लिखकर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है.

चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायकः हिमंता

इस संबंध में असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि "मैं झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायक है. एक तरफ इंडी गठबंधन के पिछले पांच वर्षों का पाप, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का ट्रैक रिकॉर्ड है और दूसरी ओर मोदी की गारंटीहै, जो आने वाले 5 वर्षों में राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाएगी. आने वाले दिनों में लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारे सभी कार्यकर्ता जनता जनार्दन के घर तक पहुंचेंगे और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करेंगे".

यह झारखंड को बचाने का चुनाव हैः बाबूलाल

वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करता हूं. बीते 5 सालों में बेरोजगारी, घुसपैठ, अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टिकरण, दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज का उत्पीड़न और झामुमो कांग्रेस राजद के जंगलराज से त्रस्त झारखंड की जनता-जनार्दन अब परिवर्तन चाहती है.

यह चुनाव झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की अस्मिता को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव आदिवासी समाज के अस्तित्व को घुसपैठियों से बचाने का चुनाव है. यह चुनाव युवा साथियों को नौकरी, रोजगार और न्याय दिलाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड के गरीब, किसान, महिलाओं को उनका हक दिलाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर लोक कल्याणकारी सरकार बनाएंगे".

झारखंड है तैयार, होगा परिवर्तन इस बारः चंपाई

वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि झारखंड है तैयार! होगा परिवर्तन इस बार!

बयान देते बीजेपी प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं प्रदेश प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार दो चरणों में यहां मतदान होगा, जिसका वह स्वागत करते हैं.

कुव्यवस्था हारेगी जनता विजयी होगीः सुदेश महतो

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनाव की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि "कुव्यवस्था हारेगी जनता विजयी होगी". चुनाव आयोग ने चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है. यह चुनाव कुशासन के खिलाफ एक लड़ाई है, जिसे हमें जीतना है. मेरी आजसू के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि पूरी सेवा, समर्पण और निष्ठा से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. झारखंड की जनता परिवर्तन के लिए बेताब है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में चुनावी डुगडुगी का शोरः जानिए, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या हेमंत सरकार पर एंटी इनकम्बेंसी डाल सकती है असर, क्या चौंकाने वाले आ सकते हैं नतीजे

झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड, झामुमो सबसे बेहतर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details