छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक: अरुण साव - BJP VICTORY IN CHHATTISGARH

स्वदेशी मेला के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए.

BJP VICTORY IN CHHATTISGARH
चुनाव में जीत पर अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 8:58 AM IST

राजनांदगांव: 16 से 23 फरवरी तक शहर के स्टेट स्कूल मैदान में स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया. 8 दिनों तक चले स्वदेशी मेले में देश भर के 18 राज्यों के व्यापारी और उत्पादक पहुंचे. पिछले 7 सालों से हर साल संस्कारधानी में स्वदेशी मेला लगाया जाता है. रविवार को मेले के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे.

स्वदेशी मेला कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि वह पिछले तीन साल से स्वदेशी मेला समारोह में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला कोई बाजार नहीं है, यह आर्थिक आत्मनिर्भरता का केंद्र है. स्थानीय कलाकारों और स्थानीय उत्पादों को प्रेरित करने के के लिए उत्साहित करने के लिए भारतीय विपणन विकास केंद्र की तरफ से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाता है.

चुनाव में जीत पर अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्वदेशी मेला से देश बन रहा आत्मनिर्भर: साव ने बताया "इस बार स्वदेशी मेला के लिए जगह छोटी पड़ गई. क्योंकि इस बार 18 राज्यों से कलाकार, उत्पादक और व्यापारी राजनांदगांव पहुंचे. उनके लाए गए उत्पाद अद्भुत और अच्छी क्वॉलिटी के है. इन उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया."

स्वदेशी मेला में डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में जीत पर साव: नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव परिणामों पर डिप्टी सीएम ने इसे भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत बताया. साव ने कहा चुनावों में भाजपा को वोट प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है. विधानसभा चुनाव 2023 में 46.27 प्रतिशत वोट भाजपा को मिला. लोकसभा चुनाव 2024 में 52 प्रतिशत वोट छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिला. इस बार नगरीय निकाय चुनाव में 56 प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को मिला है.

राजनांदगांव में साव (ETV Bharat Chhattisgarh)

साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है और लगातार बढ़ ही रहा है. विशाल ऐतिहासिक जनादेश नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में मिला है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद.

बालोद पंचायत चुनाव में एक बूथ का परिणाम रुका, आधी रात ग्रामीणों का धरना
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म, अब ग्राम सरकार के गठन की बारी
पंचायत चुनाव में लापरवाही पर छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन, जीपीएम और कोरिया में हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details