मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे - BJP to snatch Kamal Nath Citadel - BJP TO SNATCH KAMAL NATH CITADEL

भाजपा छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. जहां देश-प्रदेश के तमाम नेताओं को यहां प्रचार के लिए लगाया गया है, वहीं सीएम मोहन यादव पिछले 15 दिनों के अंदर चार बार छिंदवाड़ा का दौरा कर चुके हैं.

CM has visited four times in 15 days
मोहन यादव बोले मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 4:57 PM IST

छिंदवाड़ा। बीजेपी इन दिनों छिंदवाड़ा सीट के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले 15 दिनों में चार बार छिंदवाड़ा का दौरा कर चुके हैं. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता मुस्तैद सिपाही है जो लगातार पार्टी के लिए काम कर रहा है. मौजूदा सांसद नकुलाथ यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. 1998 से लगातार यह सीट कांग्रेस के पास है. छिंदवाड़ा सीट नाथ परिवार का गढ़ है जो कांग्रेस के साथ है.

मोदी लहर में भी छिंदवाड़ा सीट हार गई थी बीजेपी

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा के लिए हमेशा से चुनौती रही है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस यह सीट जीतने में कामयाब रही थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एमपी की 29 में से 28 सीटें जीत ली थी, लेकिन विजय रथ एक बार फिर छिंदवाड़ा आकर फंस गया था. पिछली बार यहां से जीत दर्ज करने वाले कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस बार भी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी से विवेक बंटी साहू हैं. विवेक पिछले दो विधानसभा चुनावों में छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी थे और उन्होंने कमलनाथ को कड़ी टक्कर दी थी.

15 दिन में चार बार दौरा कर चुके हैं सीएम

छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस की तरफ से जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे के लिए प्रचार कर रहे हैं तो वहीं भाजपा ने प्रदेश सहित देश के कई बड़े नेताओं के जिम्मेदारी दे रखी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले 15 दिनों में छिंदवाड़ा जिले का चार बार दौरा कर चुके हैं. पत्रकारों द्वारा जब सवाल पूछा गया कि आखिर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी इतनी ताकत क्यों लगा रही है, इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि "बीजेपी का हर कार्यकर्ता एक मुस्तैद सिपाही है और लगातार पार्टी के लिए मेहनत करता है. इस बार हम मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे इसलिए लगातार हर कार्यकर्ता काम कर रहा है".

ये खबरें भी पढ़े:

CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट

चुनाव प्रचार के गजब रंग, नकुलनाथ ने खाया आदिवासी के घर खाना, मक्के की रोटी और चटनी का लिया स्वाद

पिता का रिपोर्ट कार्ड दिखाते हैं नकुलनाथ

पिछले दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री ने सांसद नकुल नाथ से उनका रिपोर्ट कार्ड पूछा था. इस पर नकुलनाथ ने पिछले 44 सालों का रिपोर्ट कार्ड एक सभा में पेश किया था. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि "बेटे से उनके कामों का रिपोर्ट कार्ड पूछो तो अपने पिता की उपलब्धियां गिनाते हैं. इससे ज्यादा मजाकिया और क्या हो सकता है". उन्होंने कमलनाथ पर तंज कहते हुए कहा कि जिस नेता को पूरे देश-प्रदेश में घूमते हुए देखा जाता था, अभी वह छिंदवाड़ा में सिमट कर रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details