रांची: लोकसभा चुनाव का शोरगुल खत्म होते ही राज्य में विकास का कार्य अब तेज होगा. इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 11 और 12 जून को मैराथन बैठक करने जा रहे हैं. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में 11 जून को 16 विभागों के कामकाज की समीक्षा होगी.
जिन विभागों की समीक्षा होगी उसमें विधि व्यवस्था, पुलिसिया जांच की अद्यतन स्थिति, पोक्सो अधिनियम, सर्टिफिकेट केस की स्थिति, अवैध खनन, वन और जमीन से संबंधित मामले आदि शामिल हैं. बैठक के दौरान जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित परीक्षा के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, मनरेगा, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी.
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की तैयारी में जुटा विभाग
कार्मिक विभाग से चिठ्ठी मिलने के बाद सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा समीक्षा बैठक की तैयारी जोरों पर है. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की तैयारी में जुटे कृषि मंत्री बादल ने कहा है कि इस बैठक के जरिए विभागों द्वारा अपनी अद्यतन रिपोर्ट सौंपी जायेगी. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग ने ऋणमाफी योजना हो या खाद की डिमांड केन्द्र सरकार से हो इसे प्राथमिकता के आधार पर करने का काम किया है.
विपक्ष ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को बताया आईवास