छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को दिया गया नया टास्क - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Lok Sabha elections 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी की नजर लोकसभा चुनावों पर है. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें है उसके लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस कवायद को लेकर छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को बड़ा काम डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. BJP task to Chhattisgarh ministers

BJP task to Chhattisgarh ministers
लोकसभा चुनाव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की लड़ाई जीतने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. मिशन लोकसभा को लेकर जनता से डायरेक्ट कनेक्ट होने का प्लान बीजेपी ने तैयार किया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की ड्यूटी जनता की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए लगाई गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इसका एक शेड्यूल जारी किया है.

जनता के लिए बीजेपी ने खोला सहायता केंद्र: छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ बीजेपी के मुख्यालय रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक सहायता केंद्र का बूथ तैयार किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रीगण और बीजेपी प्रदेश प्रभारी नियमित रूप से जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. यह सहायता केंद्र रोजाना दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा.

कब लगी किस मंत्री की ड्यूटी ?

  1. 13 फरवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लोगों की समस्याओं को सुना
  2. 14 फरवरी को मंत्री दयाल दास बघेल और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की ड्यूटी लगाई गई
  3. 15 फरवरी को मंत्री टंकराम वर्मा और बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा मोर्चा संभालेंगे
  4. 16 फरवरी को को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी नेता निर्मल सिन्हा की ड्यूटी रहेगी
  5. 19 फरवरी को मंत्री रामविचार नेताम और बीजेपी महामंत्री रामजी भारती को कार्य दिया गया है
  6. 20 फरवरी को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और मधुसूदन यादव इसका हिस्सा होंगे
  7. 21 फरवरी को मंत्री केदार कश्यप और सरला कोसरिया मोर्चा संभालेंगे
  8. 22 फरवरी को डिप्टी सीएम विजय शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है
  9. 23 फरवरी को मंत्री ओपी चौधरी और भरतलाल वर्मा लोगों की समस्याएं सुनेंगे
  10. 26 फरवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उद्धेश्वरी पैंकरा को समस्याओं के निराकरण का जिम्मा सौंपा गया है
  11. 27 फरवरी को मंत्री लखन लाल देवांगन और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव मोर्चा संभालेंगे
  12. 28 फरवरी को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है
  13. 29 फरवरी को मंत्री दयाल दास बघेल और भूपेंद्र सवन्नी दोबारा लोगों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे.

बीजेपी ने यह सारी कोशिशें लोकसभा चुनाव को लेकर कर रही है. इसके जरिए बीजेपी का टारगेट जनता तक पहुंचना है. अब देखना होगा कि बीजेपी की इस रणनीति का हिस्सा जनता कैसे बनती है ?

कोरबा में राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्यों दिया फ्लाइंग किस, जानिए गांधीगीरी की पूरी कहानी

राज्यसभा चुनाव में भीतरी और बाहरी उम्मीदवार पर सियासी खेला, बीजेपी ने कांग्रेस पर फोड़ा आरोप बम !

भारत के DNA में नफरत नहीं मोहब्बत है, RSS नफरत बांटती है हम प्रेम का पैगाम देते हैं:राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details