दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अरविंद केजरीवाल हैं रोहिंग्याओं के सरगना', ...भाजपा ने AAP पर साधा निशाना - DELHI ROHINGYA ISSUE

रोहिंग्या मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

भाजपा ने AAP की सरकार को घेरा
भाजपा ने AAP की सरकार को घेरा (Etv Bharat)

By IANS

Published : Jan 21, 2025, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अवैध रोहिंग्याओं को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखने पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा सरकार के आने पर रोहिंग्याओं पर सख्त कार्रवाई होगी.

उपराज्यपाल सक्सेना के अवैध रोहिंग्याओं को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखने पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि "रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने का काम आप कर रही है. फर्जी आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं. उनके एमएलए इस मामले में खुद पकड़े गए हैं. दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी तो रोहिंग्याओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी."

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अवैध रोहिंग्याओं पर कार्रवाई हो रही है. इस पर वक्त लग रहा है, लेकिन इनको बाहर कर दिया जाएगा." भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "रोहिंग्या 100 प्रतिशत खतरा हैं. मैं भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहना चाहूंगा कि वो रोहिंग्याओं को उठाकर ट्रेन से बांग्लादेश भेज दें." उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर रोहिंग्याओं के सरगना होने का आरोप लगाया.

"बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपैठिए देश में दीमक की तरह काम कर रहे हैं, देश को दीमक की तरह खा रहे हैं. वे 140 करोड़ भारतीयों के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक महीने के अंदर दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा. सभी को डिटेंशन सेंटर ले जाया जाएगा"-भाजपा प्रत्याशी, रमेश बिधूड़ी

ऑटो ड्राइवर के मुद्दे पर चंदोलिया ने कहा, "केजरीवाल ऑटो ड्राइवरों पर बहुत गर्व करते थे, लेकिन अब ड्राइवरों ने अपनी ऑटो के पीछे नरेंद्र मोदी का फोटो लगा लिया है और कह रहे हैं कि केजरीवाल ने हमें भी नहीं बख्शा. ये वो ऑटो ड्राइवर थे, जो केजरीवाल का खूब प्रचार करते थे, लेकिन उन्होंने उनके लिए एक भी कल्याणकारी योजनाएं नहीं बनाईं. लेकिन, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि भाजपा ऑटो ड्राइवरों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाएगी."

उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य दिल्ली में इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है. चुनाव में अवैध रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा गरमाया हुआ है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है. इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. बीजेपी ने दिल्ली में रोहिंग्याओं को बसाया, केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा'; संजय सिंह का बड़ा आरोप
  2. 'दिल्ली के लोगों को 'भ्रमित' कर रहे हैं केजरीवाल', ...रोहिंग्या मुद्दे पर बरसे बिहार के डिट्टी सीएम
  3. दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बंग्लादेशी घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए या नहीं...? मनोज तिवारी ने AAP से मांगा जवाब
  4. रोहिंग्या मुद्दे पर केजरीवाल ने शाह को घेरा, बोले- 'ना दिल्ली में अपराध रोक पा रहे, ना बॉर्डर पर घुसपैठ'
  5. बांग्लादेश की सीमा से हजारों किमी दूर रोहिंग्या दिल्ली कैसे पहुँचे?, ...CM आतिशी ने अमित शाह को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details