बिलासपुर:शहर में हुए वीरवार को हुए गोलीकांड के विरोध में भाजपा के शीर्ष नेता शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित भाजपा के कई नेताओं ने नगर के चेतना चौक के समीप एक विरोध रैली को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने शहर में रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में बिलासपुर में हुए गोलीकांड की उच्च स्तरीय जांच और प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है. अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में इन दिनों अपराजकता का माहौल पैदा हो गया है. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन यहां पर हत्याएं और क्राइम हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक भी सोई हुई है. वहीं, इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में इतना बड़ा गोलीकांड हुआ है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने के लिए व्यस्त हैं. उनको प्रदेश की जनता की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. अपनी पत्नी को जितवाने के लिए दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं.
'प्रशासन और पुलिस तंत्र हुआ विफल"
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अब तक 50 से अधिक हत्याएं और दर्जनों बलात्कार और अन्य मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार का पुलिस तंत्र और प्रशासन पूरी तरह से विफल होता हुआ नजर आ रहा है. इस अवसर पर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में जो गोलीकांड हुआ है, इसके बारे में वह पहले ही पुलिस प्रशासन को अवगत करवा चुके थे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को फोन के माध्यम से बताया था कि बिलासपुर शहर में काफी दिनों से कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आया है. बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके बेटे की गोलीकांड में संलिप्तता पाई गई है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस बंबर ठाकुर के बेटे और उनको गिरफतार नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं तो यह आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा और जब तक आरोपी पकडे़ नहीं जाएंगे, तब तक यह आंदोलन पूरे प्रदेशभर में लगातार जारी रहेगा.