नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में 85 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सम्मानित किया. पेपर मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 'पीएमए छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह' में सचदेवा ने सभी 10 छात्रों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट और टैबलेट्स आदि देकर सम्मानित किया.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों का बड़ा बुरा हाल है. बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों में जहां इस साल नौवीं कक्षा के एक लाख बच्चों के फेल होने के आंकड़े सामने आए हैं. वहीं, 11वीं कक्षा में यह आंकड़ा 50 हजार रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, नौवीं कक्षा में जो बच्चे फेल हुए थे उनमें से दोबारा अब 17 हजार बच्चे फेल हो गए हैं, जिनको स्कूल से निकाल दिया गया है.
सचदेवा ने कहा कि जो बच्चा क्लास रूम में नहीं पढ़ पा रहा है वो ओपन स्कूल में कैसे पढ़ पाएगा. छोटी छोटी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. यहां पर एसोसिएशन की तरफ से छात्रों को बढ़ावा और प्रोत्साहन दिया जा रहा है, वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पेपर की महत्ता कभी समाप्त नहीं होती है. स्वच्छ दिल्ली बनाने का काम करें. जिस पर दिल्लीवालों को गर्व हो सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी ने सात सांसद दिए जो सांसद नहीं सेवक हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने पेपर मर्चेंट की ओर से व्यापारियों की रखी गईं एमएसएमई, जीएसटी और दूसरी कई समस्याओं का समाधान निकलवाने का आश्वासन भी दिया.
वहीं, एसोसिएशन पदाधिकारी शांति कुमार जैन ने कहा कि छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह की शुरुआत पिछले साल से ही की गई. पेपर मर्चेंट एसोसिएशन करीब 68 साल पुरानी संस्था है. यह दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत और एशिया की सबसे बड़ी संगठन है. मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान रमेश गर्ग ने कहा कि पेपर मर्चेंट एसोसिशन हर साल 1 अगस्त के दिन को 'पेपर डे' के रूप में मनाती है. इस बार कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली के जीडी गोयनका स्कूल में आयोजित किया जाएगा. इस बार यह 'पेपर डे' दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में मनाया जाएगा.
कौंसिल ऑफ़ पेपर ट्रेडर्स' के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पेपर व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था एफपीटीए का 63वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस साल 27, 28, 29 सितंबर को मुंबई में होने जा रहा है. दिल्ली में इस अधिवेशन में शिरकत करने वालों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जुलाई तक चलेगी.