हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा में एक नहीं 3 हेलिकॉप्टर खरीदेंगे", मोहनलाल बडौली बोले- कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है ? - HARYANA GOVERNMENT NEW HELICOPTER

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा है कि एक नहीं 3 हेलिकॉप्टर खरीदेंगे, कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.

MOHAN LAL BADOLI STATEMENT
हरियाणा में हेलिकॉप्टर खरीद मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 9:03 PM IST

रोहतक:हरियाणा सरकार पर कर्ज होने के बावजूद भी हेलीकॉप्टर खरीदने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी नेता सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसको लेकर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बेवजह पेट में दर्द हो रहा है, जबकि आवश्यकता के अनुसार ही हरियाणा सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो एक-दो नहीं बल्कि तीन हेलीकॉप्टर खरीदे जा सकते हैं.

मोहनलाल बडौली ने कहा कि 30 नवंबर तक 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उन्होंने भाजपा संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव होगा. सदस्यता अभियान इसकी पहली कड़ी है.

हेलिकॉप्टर खरीद मामले में बडौली का बयान (Etv Bharat)

संविधान निर्माता केवल अंबेडकर : उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में भी नेता जरूरत की चीजों को खरीदते थे, फिर सरकार पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं. बडौली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उनके पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को संविधान निर्माता बताने पर बडौली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण बाबा भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में हुआ था और इसमें उन्हीं को ही श्रेय जाता है.

किसानों को सरकार ने एमएसपी दिया : साथ ही किसानों के एक बार फिर से सक्रिय होने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली जरूर जाना चाहिए. हरियाणा सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी दिया है.

हुड्डा ने गरीबों का हक छीना : प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गरीबों का हक छीनकर अमीरों में बांटा है, जबकि भाजपा ने गरीबों को हक दिया है. उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के पार्टी से नाराज चलने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के बारे में सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :संविधान दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम सैनी, हुड्डा पर कसा तंज, बोले- नये हेलिकॉप्टर की खरीद पर राजनीति न करें

इसे भी पढ़ें :संविधान दिवस पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान, बोले- 'कांग्रेस के बनाए संविधान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस की', किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details