रोहतक:हरियाणा सरकार पर कर्ज होने के बावजूद भी हेलीकॉप्टर खरीदने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी नेता सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसको लेकर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बेवजह पेट में दर्द हो रहा है, जबकि आवश्यकता के अनुसार ही हरियाणा सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो एक-दो नहीं बल्कि तीन हेलीकॉप्टर खरीदे जा सकते हैं.
मोहनलाल बडौली ने कहा कि 30 नवंबर तक 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उन्होंने भाजपा संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव होगा. सदस्यता अभियान इसकी पहली कड़ी है.
संविधान निर्माता केवल अंबेडकर : उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में भी नेता जरूरत की चीजों को खरीदते थे, फिर सरकार पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं. बडौली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उनके पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को संविधान निर्माता बताने पर बडौली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण बाबा भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में हुआ था और इसमें उन्हीं को ही श्रेय जाता है.