जयपुर : प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे. उनमें से एक दोसा विधानसभा सीट भी है. मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट पर अब कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस ने किरोड़ी लाल मीणा के बहाने बीजेपी को निशाने पर लिया, तो पलटवार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उतर आए. राठौड़ ने दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है, लेकिन उनकी जानकारी में हो कि किरोड़ी लाल मीणा कोई नाराज नहीं हैं. वह मंत्री की हैसियत से हर दिन काम कर रहे हैं. आज भी उन्होंने विभाग की फाइल निकाली है, इसलिए कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं. हमारा घर मजबूत है और हम सब एकजुट हैं.
किरोड़ी फाइलें निकाल रहे हैं :मदन राठौड़ ने कहा कि यह कांग्रेस की आदत है कि वह दूसरों के घरों में ताक-झांक करती है, लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दूं की किरोड़ी लाल मीणा हर दिन मंत्री के रूप में विभागीय कामकाज को निपटा रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा किसी तरह से कोई नाराज नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं. किसी में कोई भी कोई मनमुटाव नहीं है. यह कांग्रेस की आदत है कि वह दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाती रहती है. उपचुनाव में वह जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनके सपने पूरे होने वाले नहीं है.