राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किरोड़ी मीणा की नाराजगी पर बोले मदन राठौड़, कहा- वो हर दिन मंत्री की हैसियत से निपटा रहे हैं फाइलें - Madan Rathore on Kirori meena - MADAN RATHORE ON KIRORI MEENA

किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं और मंत्री की हैसियत से हर दिन फाइलें निकाल रहे हैं.

किरोड़ी मीणा की नाराजगी बोले अध्यक्ष मदन राठौड़
किरोड़ी मीणा की नाराजगी बोले अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 1:45 PM IST

जयपुर : प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे. उनमें से एक दोसा विधानसभा सीट भी है. मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट पर अब कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस ने किरोड़ी लाल मीणा के बहाने बीजेपी को निशाने पर लिया, तो पलटवार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उतर आए. राठौड़ ने दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है, लेकिन उनकी जानकारी में हो कि किरोड़ी लाल मीणा कोई नाराज नहीं हैं. वह मंत्री की हैसियत से हर दिन काम कर रहे हैं. आज भी उन्होंने विभाग की फाइल निकाली है, इसलिए कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं. हमारा घर मजबूत है और हम सब एकजुट हैं.

किरोड़ी की नाराजगी पर बोले मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

किरोड़ी फाइलें निकाल रहे हैं :मदन राठौड़ ने कहा कि यह कांग्रेस की आदत है कि वह दूसरों के घरों में ताक-झांक करती है, लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दूं की किरोड़ी लाल मीणा हर दिन मंत्री के रूप में विभागीय कामकाज को निपटा रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा किसी तरह से कोई नाराज नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं. किसी में कोई भी कोई मनमुटाव नहीं है. यह कांग्रेस की आदत है कि वह दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाती रहती है. उपचुनाव में वह जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनके सपने पूरे होने वाले नहीं है.

इसे भी पढ़ें-किरोड़ी ने कहा- पता नहीं मंत्री हूं या नहीं, लेकिन संत्री हूं, बेढम बोले- आप मंत्री थे, हैं और रहेंगे - Kirodi Lal Row

बता दें कि दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने एक दिन पहले ही कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी से नाराज हैं और मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है. अगर बीजेपी को दौसा उप चुनाव जीतना है तो पहले किरोड़ी लाल मीणा को मनाना होगा, क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर बीजेपी जीत नहीं सकती.

हमारे पास खोने को कुछ नही :प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारी तैयारी लगातार चल रही है. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने उनमें से बीजेपी के पास सिर्फ एक सीट है. उसके अलावा चार सीट कांग्रेस और एक-एक सीट आरएलपी और भारतीय आदिवासी पार्टी की खाते में है, इसलिए भाजपा के पास खोने को कुछ नहीं है, लेकिन पाना ही पाना है. कांग्रेस को इस बार उपचुनाव में करारा जवाब मिलेगा. वह अपनी सीटों को बचाए उसकी चिंता करें, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर जनता का विश्वास है और उपचुनाव में उसका परिणाम भी साफ दिखाई देगा. अग्रवाल ने कहा कि हम सभी सात उपचुनाव की सीटें जीतने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details