जयपुर : ब्यूरोक्रेसी में बदलाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी बयानबाजी तेज है. पूर्व सीएम गहलोत ने अपने समय के लगे अफसरों को 8 महीने बाद भी नहीं हटाने पर बीजेपी को पूर्व में दिए बयानों पर घेरा तो, अब बीजेपी ने साफ कर दिया कि वो अफसर बदलने की परंपरा को आगे नहीं चलाएंगे. केवल भ्रष्ट अफसरों की फितरत बदलेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तो यहां तक कह दिया कि अधिकारी का ट्रांसफर करना कोई समाधान नहीं है. हम ट्रांसफर नहीं करेंगे, बल्कि अधिकारी को उसी जगह पर रखकर उसके भ्रष्ट आचरण को सुधारेंगे.
अधिकारियों को सुधारना हमारा दायित्व :पूर्ववर्ती सरकार के समय लगे अधिकारियों में बदलाव नहीं करने के भजनलाल सरकार के फैसले पर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह अधिकारी हैं, हम अधिकारी की आदतों को सुधारेंगे. अधिकारी को कहीं भी लगा दो, उसकी आदत वही रही तो वहां पर भी वह भ्रष्टाचार करेगा. ऐसे में सरकार का काम है कि अधिकारी कैसा भी हो उसके स्वभाव में परिवर्तन करना, उसको नेक नियति पर चलने की सीख देना. यह सब हमारा काम है और हम कर रहे हैं. सरकार भी वही कर रही है.