जयपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार शाम राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा था. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने बयान के जरिये प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा था कि 'मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में जवाब भेज दूंगा'. आंदोलनकारी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले मीणा नोटिस का रिएक्शन कैसे देंगे, इसको लेकर जितनी चर्चा आम जन के बीच में है, उतनी ही चर्चा भाजपा के सियासी गलियारों में भी है. वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कहते हैं कि जब परिवार का कोई सदस्य अनुशासन तोड़ता है तो उचित निर्णय लेने पड़ते है. इस मामले को भी हम मिल बैठ कर बातचीत से सुलझा लेंगे.
पार्टी का अंदरूनी मामला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. इसका मीडिया ट्रायल नहीं कर सकते हैं. पार्टी में एक व्यवस्था है, उचित समय पर नेतृत्व निर्णय करेगा. राठौड़ ने कहा कि कहीं भी संगठन को कुछ लगता है तो पार्टी उचित निर्णय लेती है. आप जानते हैं कि किसी सदस्य को लेकर अगर कोई बात होती है तो, समय-समय पर बताना पड़ता है. एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन की जरूरत नहीं है. समर्थक भी ये नहीं चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की अनियमितता हो. समर्थक भी कोई अलग ग्रुप तो है नहीं, वे भी पार्टी के लोग हैं. हम सब साथ में बैठते हैं, मिल बैठकर बात करते हैं और उचित निर्णय लेते हैं.