राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024 - RAJASTHANS BUDGET 2024

Rajasthans budget 2024 राजस्थान बजट को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बजट विकसित राजस्थान की नींव रखेगा.

BJP STATE PRESIDENT CP JOSHI,  RAJASTHANS BUDGET IS HISTORIC
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी . (Etv Bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 8:37 AM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी . (Etv Bharat bhilwara)

भीलवाड़ा.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा में पेश हुए बजट को लेकर कहा कि ऐतिहासिक बजट पेश हुआ है, जो कि प्रदेश की चहुंमुखी व समग्र विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित राजस्थान की नींव रखेगा.

सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान बजट 2024 प्रदेश के सर्वांगीण विकास वाला बजट है. इसमें प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र का ध्यान रखा गया है. भीलवाड़ा जिले को भी अनेक सौगातें इस बजट में मिली हैं, जो जिले के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश का चहुंमुखी व समग्र विकास होगा. बजट में कल्याणकारी काम उठाए हैं, जो विकसित राजस्थान की नींव रखेगा. इस दौरान नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, भाजपा प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित अनेक पार्षद, भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पढ़ेंः बजट को सीएम भजनलाल ने बताया विजन, कहा- 2047 तक पूर्ण विकसित होगा राजस्थान - CM BHAJANLAL ON BUDGET

भीलवाड़ा को नगर निगम बनाने की घोषणाःप्रदेश की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया था. इस बजट में भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाने की घोषणा की है. नगर निगम की घोषणा होने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. देर शाम सीपी जोशी के भीलवाड़ा पहुंचने पर लोगों ने आतिशबाजी करते हुए मुंह मीठा कराया.

Last Updated : Jul 11, 2024, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details