भीलवाड़ा.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार देर शाम भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा में पेश हुए बजट को लेकर कहा कि ऐतिहासिक बजट पेश हुआ है, जो कि प्रदेश की चहुंमुखी व समग्र विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित राजस्थान की नींव रखेगा.
सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान बजट 2024 प्रदेश के सर्वांगीण विकास वाला बजट है. इसमें प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र का ध्यान रखा गया है. भीलवाड़ा जिले को भी अनेक सौगातें इस बजट में मिली हैं, जो जिले के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश का चहुंमुखी व समग्र विकास होगा. बजट में कल्याणकारी काम उठाए हैं, जो विकसित राजस्थान की नींव रखेगा. इस दौरान नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, भाजपा प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित अनेक पार्षद, भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.