करनाल: हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने एक पत्रकार वार्ता की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने पराली जलाने के मुद्दे पर दिल्ली की सीएम आतिशी के बयान पर पलटवार किया है. बडौली ने कहा कि आतिशी पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 80 फीसदी कम होने की बात कर रही है, जबकि वो ये नहीं जानती कि पराली क्या होती है. पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी हरियाणा में 50 लाख सदस्य बनाएगी.
50 लाख सदस्य बनाएगी बीजेपी : करनाल पहुंचे मोहन लाल बडौली ने कहा कि पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी की ओर से जारी किए गए नंबर पर मिस काल करके सदस्य बन सकते है. करनाल जिले की पांच विधानसभाओं के लिए तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं हरियाणा में बीजेपी पचास लाख पार्टी सदस्य जोड़ेगी.