रांची: सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि शिबू सोरेन परिवार पैसा और परिवार की स्वार्थपूर्ति के लिए राजनीति करता है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एमपी-एमएलए बनकर लूटने का कोई भी अवसर शिबू सोरेन परिवार नहीं छोड़ता है. जिस तरह से राज्यसभा चुनाव 2012 के मामले में सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ का निर्णय आया है उससे एक बार फिर सच्चाई सामने आ गई है.
2012 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में संविधान पीठ का आया फैसला
बाबूलाल ने कहा कि 2012 के राज्यसभा चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग के मामले सामने आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन के ठिकानों से पैसे बरामद हुए थे. जिसके बाद सीबीआई ने उनके उपर आपराधिक मामला दर्ज किया था. सीता सोरेन ने मामले में हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.सीता सोरेन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गुहार भी लगाई गई और इस मामले में संविधान पीठ का फैसला अब आ गया है.
सोरेन परिवार पर जमकर बरसे बाबूलाल