झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- पैसा और परिवार की स्वार्थपूर्ति के लिए राजनीति करता है शिबू सोरेन परिवार - शिबू सोरेन परिवार

Babulal targeted Shibu Soren family. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन परिवार पर निशाना साधा है. राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के फैसले का बाबूलाल ने स्वागत किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2024/jh-ran-04-babulal-on-soren-family-7209874_04032024183505_0403f_1709557505_228.jpg
Babulal Targeted Shibu Soren Family

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 10:05 PM IST

प्रेस वार्ता के दौरान बयान देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी.

रांची: सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि शिबू सोरेन परिवार पैसा और परिवार की स्वार्थपूर्ति के लिए राजनीति करता है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एमपी-एमएलए बनकर लूटने का कोई भी अवसर शिबू सोरेन परिवार नहीं छोड़ता है. जिस तरह से राज्यसभा चुनाव 2012 के मामले में सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ का निर्णय आया है उससे एक बार फिर सच्चाई सामने आ गई है.

2012 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में संविधान पीठ का आया फैसला

बाबूलाल ने कहा कि 2012 के राज्यसभा चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग के मामले सामने आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन के ठिकानों से पैसे बरामद हुए थे. जिसके बाद सीबीआई ने उनके उपर आपराधिक मामला दर्ज किया था. सीता सोरेन ने मामले में हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.सीता सोरेन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गुहार भी लगाई गई और इस मामले में संविधान पीठ का फैसला अब आ गया है.

सोरेन परिवार पर जमकर बरसे बाबूलाल

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बाबूलाल मरांडी सोरेन परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह परिवार पहले पैसा, जमीन, खान-खनिज लूटता है और फिर पकड़े जाने पर उसे वापस करने का नाटक करता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने पहले मुख्यमंत्री रहते अपने नाम से खदान आवंटित किया फिर उसे रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि चोरी जब पकड़ी जाएगी तभी सजा मिलती है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार पहली दफा नहीं, बल्कि कई बार राज्यसभा चुनाव में पैसे की वसूली का रिकॉर्ड बना चुका है.

ये भी पढ़ें-

बाबूलाल मरांडी ने जनसभा में हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंड को बेचने का किया काम

शिबू परिवार पर दिल्ली HC के फैसले का बाबूलाल ने किया स्वागत, कहा- भ्रष्टाचारियों को सही जगह पहुंचाएगी बीजेपी

सीता की याचिका से फेरे में पड़े शिबू सोरेन! पैसे लेकर वोट देने वाले सांसद-विधायकों पर चलेगा मुकदमा, क्या है झामुमो और भाजपा का स्टैंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details