झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त - रांची से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन

BJP state president Babulal Marandi flagged off Aastha train. रांची रेलवे स्टेशन से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया. इस मौके पर पूरा स्टेशन परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.

BJP state president Babulal Marandi flagged off Aastha train for Ayodhya from Ranchi railway station
रांची से आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 6:28 PM IST

रांची से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन, जानकारी देते संवाददाता भूवन किशोर झा

रांचीः अयोध्या श्रीराम मंदिर में दर्शन करने के लिए रांची जंक्शन से सोमवार 12 फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु रवाना हुए. रंग बिरंगी फूलों से सजे आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रांची रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए खुली इस विशेष गाड़ी में 20 स्लीपर कोच, 2 सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं. रांची जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 01 से अयोध्या के लिए खुली इस गाड़ी में सांसद संजय सेठ सहित करीब 1500 श्रद्धालु सवार हैं.

राममय हुआ रांची जंक्शन, शंखनाद के साथ हुई पुष्प वर्षाः

आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए पहली बार रवाना हुए श्रद्धालुओं का उत्साह इस दौरान देखते बन रहा था. भाजपा कार्यकर्ता और नेता ने इस दौरान रामलला का दर्शन करने जा रहे यात्रियों को ना केवल तिलक लगाकर तुलसी की माला पहनाई बल्कि पुष्प वर्षा कर जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान रांची जंक्शन पूरी तरह राममय हो गया. कई रेलकर्मी और ट्रेन के टीटी भी तिलक लगाकर ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर करते नजर आए.

खास है आस्था स्पेशल ट्रेनः

फूलों से सजी आस्था स्पेशल ट्रेन के हर कोच किसी ना किसी देवी-देवती के नाम पर रखा गया है. किसी कोच का नाम हनुमान तो किसी का संपत्ति, कुबेर, शत्रुघ्न तो किसी का जनकराज रखा गया है. भगवान श्रीराम की आस्था में डूबे इन श्रद्धालुओं को कल 13 फरवरी को अयोध्या में दर्शन कराकर 14 फरवरी को वापस लौटेगी. तीर्थाटन पर गए रामभक्त इस ट्रेन में चार दिन का सफर करेंगे. इस ट्रेन में खाने-पीने के साथ सभी सुविधा आईआरसीटीसी के द्वारा मुहैया कराई गई है.

आस्था स्पेशल ट्रेन के 11 नंबर डिब्बे में सफर कर रहे रांची सांसद संजय सेठ ने खुशी जताते हुए कहा कि कभी मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने अयोध्या गए थे, आज रामलला का दर्शन करने जा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वो भी अयोध्या जाएंगे, उन्हें दुख है कि वो आज नहीं जा पा रहे हैं. वहीं ट्रेन में सफर कर रहे श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही थी.

इसे भी पढ़ें- 'मेरी माटी मेरा देश' को लेकर झारखंड से 700 अमृत कलश भेजे गए दिल्ली, रांची रेलवे स्टेशन पर बीजेपी नेताओं का लगा जमावड़ा

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रांची पहुंचे, कहा- रांची रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details