उदयपुर :दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब भाजपा तैयारी में जुट गई है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मेवाड़ के दौरे पर पहुंचे हैं. उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत को लेकर कहा कि उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले हैं.
सांसद राजकुमार रोत को लेकर बोले प्रभारी :मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा कि भाजपा अगर कमजोर हो रही होती तो एक टिकट के लिए 15-20 उम्मीदवारों के नाम कैसे आ रहे हैं. एक अनार और 100 बीमार का टिकट बन गया है. उपचुनाव की विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं. बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक नौजवान हैं. वह समाज में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले. उन्होंने कहा कि यह काम पीएम मोदी के नेतृत्व में होता है. जितने भी आदिवासी विकास के काम हुए हैं, वह पीएम के कारण हुए हैं.