बोकारो: धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर सरयू राय लगातार हमला बोल रहे हैं. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ढुल्लू महतो के समर्थन में आ गए हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरयू राय पर जोरदार हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि सरयू को अपना ज्ञान और अपनी दुकान अपने पास रखनी चाहिए. भाजपा नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व, 10 साल में किये गये विकास, झारखंड की भ्रष्ट सरकार की विफलता के आधार पर चुनाव मैदान में है. बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती है. अगर सरयू राय चुनाव लड़ते भी हैं तो इससे बीजेपी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
बता दें कि चुनाव को लेकर लक्ष्मीकांत वाजपेयी धनबाद लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. एक सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सरयू राय कभी भी बीजेपी के संपर्क में नहीं रहे. सरयू राय के धनबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा संगठन और भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. सरयू राय अपना ज्ञान और अपनी दुकान अपने पास रखें और भाजपा को अपना काम करने दें.