बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी ने बिहार के स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, पीएम मोदी से लेकर सूची में अश्विनी चौबे का भी नाम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बिहार में स्टार प्रचारकों की लिस्ट को बीजेपी ने जारी कर दिया है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. सबसे हैरान करने वाला नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का है. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से लेकर लगभग सभी मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम डाला गया है. यूपी और एमपी के सीएम भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 11:01 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें बिहार के बीजेपी नेताओं के भी नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार कैंपेनर हैं.

स्टार प्रचारकों में 40 नेताओं के नाम : वहीं, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, सुशील मोदी, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय, डॉ प्रेम कुमार, रेणु देवी, शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार सिंह बबलू, जनक राम, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर याद का नाम दिया गया है. भले ही लोकसभा चुनाव में अश्विनी चौबे का टिकट कट गया हो लेकिन पार्टी अश्विनी चौबे पर भरोसा रखे हुए है.

बीजेपी ने बिहार के स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट,

अश्विनी चौबे भी करेंगे प्रचार : पार्टी ने अश्विनी चौबे को नया टास्क दिया है. वहीं गिरिराज सिंह भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. नित्यानंद 2019 की तरह इस बार भी कमान संभाले हुए हैं. बिहार के जिलों में अंदर तक इनकी पहुंच मानी जाती है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को भी ये जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि बिहार में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. 4 लोकसभा सीट, औरंगाबाद, जमुई, गया, नवादा में मतदान होने हैं. पहले चरण का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details