पटना: भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें बिहार के बीजेपी नेताओं के भी नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार कैंपेनर हैं.
स्टार प्रचारकों में 40 नेताओं के नाम : वहीं, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, सुशील मोदी, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय, डॉ प्रेम कुमार, रेणु देवी, शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार सिंह बबलू, जनक राम, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर याद का नाम दिया गया है. भले ही लोकसभा चुनाव में अश्विनी चौबे का टिकट कट गया हो लेकिन पार्टी अश्विनी चौबे पर भरोसा रखे हुए है.