नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 दिन की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद कल रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने से पहले सीएम केजरीवाल कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के लिए परिवार और आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ राजघाट भी गए थे. दिल्ली आबकारी नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में गए अरविंद केजरीवाल के गांधी जी की समाधि पर जाने से बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जाहिर की है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने सोमवार को समाधि स्थल पर गंगाजल छिड़ कर उसको पवित्र करने का दावा किया.
बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने कहा कि वे अपने कुछ साथियों के साथ गांधी जी की समाधि राजघाट पर गए और गांधी जी की समाधि को गंगाजल के छिड़काव के साथ पवित्र किया. उन्होंने कहा कि शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में अरविंद केजरीवाल 51 दिन तक तिहाड़ जेल में बंद रहे. इसके बाद उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर 10 मई को 21 दिन की अंतरिम जमानत पर बाहर आने की छूट मिली थी. अब वह फिर से भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में चले गए हैं. इस जेल में जाने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के समाधि स्थल को अपवित्र करने का काम किया है.