उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा का बड़ा सवाल; अखिलेश यादव ने क्यों किया स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार करने वाले विभव कुमार का स्वागत - Swati Maliwal Misbehave Case

प्रेम शुक्ला ने कहा कि स्वाति मालीवाल पर अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके पीएस विभव कुमार ने हमला किया था. विभव कुमार आज लखनऊ दौरे में चार्टेड प्लेन से अरविंद केजरीवाल के साथ आए थे. जिनका स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया है.

Etv Bharat
लखनऊ में प्रेस वार्ता करते भाजपा प्रवक्ता प्रेम नारायण शुक्ला. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:14 PM IST

लखनऊ में प्रेस वार्ता करते भाजपा प्रवक्ता प्रेम नारायण शुक्ला. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम नारायण शुक्ल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली शराब कांड के मुख्य षड्यंत्रकारी अरविंद केजरीवाल लखनऊ आए थे. उनके पीए विभव कुमार उनके साथ छाया की तरह लगे हुए थे.

प्रेम शुक्ला ने कहा कि स्वाति मालीवाल पर अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके पीएस विभव कुमार ने हमला किया था. विभव कुमार आज लखनऊ दौरे में चार्टेड प्लेन से अरविंद केजरीवाल के साथ आए थे. जिनका स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया है. अरविंद केजरीवाल अपने पीए को साये की तरह लेकर घूम रहे हैं. रामलला के दर्शन न करने वाले अखिलेश यादव से सवाल पूछने पर पत्रकार को रोका गया.

प्रेम शुक्ल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्रकारों को सवाल पूछने से रोका गया था. अरविंद केजरीवाल के नेताओं पर लगे आरोपों की शिकायत जाती है, तो वह कुछ नहीं बोलते हैं. इंडी गठबंधन के सभी नेता स्वाति मालीवाल के मामले में क्यों चुप हैं.

लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका चुप क्यों हैं. अखिलेश यादव किस नशे के शिकार हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब नहीं देते हैं. स्वाति मालीवाल मामले में सभी को साथ खड़े होना चाहिए और जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःBSP सुप्रीमो मायावती ने स्वाति मालीवाल के लिए केजरीवाल से मांगा न्याय, कहा- हमसे सबक लें, करें कड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details