झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिया बयान, इंडिया गठबंधन के नेताओं को कहा क्राइम मास्टर गोगो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP spokesperson Gaurav Bhatia targeted opposition. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों ही दल अपनी प्राथमिकताएं गिना रहे हैं और वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रांची में विपक्षी दलों पर जुबानी हमला किया है.

Gaurav Bhatia In Ranchi
रांची में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 10:47 PM IST

रांची में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रांची में रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन गठबंधन पर निशाना साधते हुए उसे घमंडिया गठबंधन बताया. साथ ही राहुल गांधी और उनके साथ रहने वाले सभी नेताओं को क्राइम मास्टर गोगो करार दिया.

जनजातीय समाज के विकास के लिए पीएम मोदी कृतसंकल्पित

गौरव भाटिया ने कहा कि झारखंड को बलिदानों और वीरों का प्रदेश कहा जाता है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को अपने दिल में रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनजातीय समाज के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने हमेशा ही बेहतर प्रयास किया है, जो यहां के इंडिया गठबंधन के नेताओं को नहीं पच रहा.

हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर दिया बयान

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर कहा कि यदि हेमंत सोरेन साफ-सुथरे होते तो वह ईडी के एक समन पर चले जाते, लेकिन उन्हें पता था कि यदि वह ईडी कार्यालय जाएंगे तो ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं और ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इसलिए वो 10 समन जारी होने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे.

झारखंड प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की तिकड़ीः गौरव भाटिया

वहीं गौरव भाटिया ने कहा कि आलमगीर आलम के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के आला नेता इस पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखंड प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की तिकड़ी बनी हुई है. जिसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद शामिल है.

झारखंड में घुसपैठियों की एंट्री को देश के लिए बताया खतरनाक

उन्होंने विपक्षियों पर निशान साधते हुए कहा कि झारखंड में घुसपैठियों की एंट्री अवैध तरीके से लगातार हो रही है, लेकिन यहां की सरकार इस पर मौन साधी हुई है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश के लिए खतरनाक हैं. जो लोग बाहर से आकर भारत में अवैध तरीके से बस रहे हैं, वैसे लोग भारत की संस्कृति को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले 10 वर्षों में घुसपैठियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और यदि तीसरी बार भी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश चलाने का मौका देते हैं तो पूरे देश से घुसपैठियों का नामों निशान समाप्त कर दिया जाएगा.

स्वाति मालीवाल मामले में भी गौरव भाटिया ने दिया बयान

वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के द्वारा अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट के आरोप मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ पूरे देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी नारी का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल जैसे नेता नारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. लेकिन देश और दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के दोहरे चेहरे से वाकिफ हो चुकी है. 4 जून को आने वाले परिणाम विपक्षियों को करारा जवाब देने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें-

ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक अमर बाउरी, जानिए किसे कहा टेंडर मैनेज करने वाला - Lok Sabha Election 2024

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर लगाया जनता से विश्वासघात का आरोप, कहा- जल, जंगल और जमीन को कर दिया बर्बाद - BJP Workers Conference

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले झामुमो ने पूछे कई सवाल, घाटशिला में बंद कॉपर खदान का उठाया मुद्दा - PM Modi Rally In Ghatshila

ABOUT THE AUTHOR

...view details