झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत पांच मंडल अध्यक्ष को बीजेपी ने किया शो-कॉज, विधायक ने कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया - BJP Show Cause To Dhanbad MLA - BJP SHOW CAUSE TO DHANBAD MLA

BJP notice to Dhanbad MLA Raj Sinha. धनबाद विधायक राज सिन्हा और पांच कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेने और अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने का आरोप लगा है.

BJP Show Cause To Dhanbad MLA
प्रेस वार्ता कर जानकारी देते धनबाद विधायक राज सिन्हा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 8:07 PM IST

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते धनबाद विधायक राज सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धनबादःबीजेपी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा धनबाद विधायक राज सिन्हा और पांच मंडल अध्यक्षों को शोकॉज किया गया है. इसे लेकर विधायक राज सिन्हा के सरायढेला स्थित आवासीय कार्यालय में मंगलवार को गहमा गहमी देखने को मिली. मीडिया के सामने मामले को लेकर विधायक राज सिन्हा ने अपना पक्ष भी रखा है.

पार्टी को गलत फीडबैक दिया गया है या हुई है गलतफहमी

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है. मुझपर चुनाव प्रचार नहीं करने और जिम्मेदारी का सही तरीके से निवर्हन नहीं करने के लिए शो-कॉज किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है पार्टी को कहीं न कहीं गलत फीडबैक दिया गया है या पार्टी को गलतफहमी हुई है. मैं लगातार पार्टी के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता हूं. पार्टी में युवा मोर्चा से लेकर आज तक मैं झंडा बांधने का काम करता रहा हूं. दरी बिछाने से भी हमको कभी आज तक गुरेज नहीं हुआ है.

स्पष्टीकरण का दूंगा जवाबः राज सिन्हा

उन्होंने कहा कि पार्टी ने कारण पूछा है और मैं उसका जवाब दूंगा. ढुल्लू महतो के धनबाद में हुए सभी कार्यक्रमों में मैं साथ रहा हूं. मंडल अध्यक्ष भी साथ में खड़े रहे हैं. पीएम मोदी के 400 पार के नारे को हर जगह घूम-घूम कर बुलंद कर रहे हैं. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसे निभाने का काम किया हूं.

शो-कॉज के कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी

ढुल्लू के द्वारा सांसद और विधायक के खिलाफ दिए बयान पर राज सिन्हा ने कहा कि यह पार्टी का मामला है. इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. उन्होंने कहा कि शो-कॉज के कारण मंडल अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. खासकर जिन मंडल अध्यक्षों के ऊपर आरोप लगे हैं वो काफी ईमानदारी पूर्वक काम कर रहे हैं. उनसे दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है, वरना उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई है.

पार्टी की कार्रवाई को विधायक ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

विधायक राज सिन्हा ने पार्टी की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को पुनः विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं को समझाया है कि अपना काम ईमानदारी पूर्वक करें. पार्टी अपना काम करेगी.

पार्टी के किसी भी कार्यक्रम की नहीं दी जाती है जानकारीः राज सिन्हा

वहीं बोकारो में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के सवाल पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मुझे कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि मैं खुद हतप्रभ हूं कि पार्टी के द्वारा किसी तरह के कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चुनाव संचालन समिति और प्रभारी ने यह मान लिया हो कि पार्टी ने हमें निष्कासित कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समझदार हैं. वह दुखी जरूर हैं, लेकिन चुनाव पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड भाजपा में आंतरिक कलह! वोट नहीं देने पर जयंत सिन्हा को नोटिस, MLA समेत कई को शो-कॉज, क्या होगा एक्शन का साइड इफेक्ट - Show Cause To Jayant Sinha

हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं किया मतदान, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के मतदान नहीं करने पर चर्चा का बाजार गर्म, कांग्रेस और भाजपा में सियासी बयानबाजी तेज! - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details