राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- कांग्रेस ने अंबेडकर का हमेशा अपमान किया तो भाजपा ने सम्मान - MEGHWAL TARGETS CONGRESS

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे. उन्होंने भाजपा के संविधान गौरव अभियान की विचार गोष्ठी में भाग​ लिया.

संविधान गौरव अभियान
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 5:07 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 5:41 PM IST

बीकानेर:केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे. वे भाजपा के संविधान गौरव अभियान की विचार गोष्ठी में शामिल हुए. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. उनके जन्म से लेकर परिनिर्वाण तक कांग्रेस ने कभी उनको महत्व नहीं दिया, जबकि भाजपा ने हमेशा उनके काम को सम्मान दिया. संविधान गौरव अभियान के माध्यम से यह बात हम आम जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (ETV Bharat Bikaner)

मेघवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में पंचतीर्थ बनाए हैं. ये सब बातें आम जनता तक पहुंचाना जरूरी है. इसीलिए इस तरह के आयोजन को भाजपा ने हाथ में लिया है. इस कार्यक्रम में किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी भी मौजूद रहे.

पढ़ें: अर्जुन मेघवाल की मीराबाई पर टिप्पणी पर सियासी घमासान, कांग्रेस का आरोप- जानबूझकर दिया ऐसा बयान

​दिल्ली में बनेगी डबल इंजन की सरकार: केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली का आम आदमी भी अब समझने लगा है कि डबल इंजन की सरकार से विकास ज्यादा होंगे, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य चीजों का विकास रुक गया है. इसलिए इस बार दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि वहां डबल इंजन की सरकार ही बनानी है.

संविदा नर्सेज ने किया मंत्री के आवास पर प्रदर्शन : पीबीएम अस्पताल से हटाए गए संविदा नर्सेज ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल के घर पर प्रदर्शन किया और अपनी बहाली की मांग की. नर्सेज का कहना था कि उन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया गया है. इसके बाद से नर्सेज कई दिनों से पीबीएम अस्पताल परिसर में धरना दे रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री से मिलकर हटाए गए नर्सेज को खाली पदों पर समायोजित करने की मांग की.

ट्रांसफर हुए कर्मचारी भी पहुंचे: बीकानेर में अन्यत्र जिलों में ट्रांसफर किए गए विद्युत निगम के कर्मचारी भी राजस्थान कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में मंत्री से मिले. उन्होंने बीकानेर के कर्मचारियों को अन्यत्र दूरस्थ जिलों में ट्रांसफर करने को लेकर विरोध जताया. इस पर मंत्री ने राज्य के ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री तक इस मामले को पहुंचाकर राहत दिलवाने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jan 23, 2025, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details