सीपी जोशी ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार (ETV BHARAT JAIPUR) जयपुर.जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को भाजपा ने उन्हें याद किया. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर 'स्मरण अभियान' और 'एक पौधा मां के नाम' अभियान का आगाज किया गया. इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. विजया राहटकर, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और विधायक गोपाल शर्मा ने स्मरण अभियान का आगाज किया. वक्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी. साथ ही भाजपा मुख्यालय में पौधे लगाकर एक पौधा मां के नाम अभियान का आगाज किया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज बलिदान दिवस है. आज से 6 जुलाई तक हर शक्ति केंद्र पर एक पौधा मां के नाम लगाने की मुहिम चलाई जा रही है. पार्टी के बूथ अध्यक्ष से लेकर सभी दायित्ववान पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थान आदि से हम आग्रह कर रहे हैं कि अपने कैंपस में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं. यह अभियान 6 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा.
इसे भी पढ़ें -श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
अपने गिरेबां में झांके कांग्रेस : NEET पेपर लीक पर कांग्रेस के आरोपों के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. राजीव गांधी स्टडी सर्किल के पीछे कौन था? कलाम कोचिंग सेंटर के पीछे कौन है? पिछले पांच साल तक सुरेश ढाका को गिरफ्तार नहीं होने दिया गया. डीपी जारौली का बयान आप सबके सामने है. उन्होंने जिन्हें आरपीएससी सदस्य बनाया. वे खुद कहते हैं कि वे रुपए देकर सदस्य बने हैं. इनके बोर्ड के पूर्व चेयरमैन को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया.
केंद्र सरकार लेकर आई है कड़ा कानून :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सत्ता में रहते कांग्रेस नेताओं पर युवाओं का भविष्य खराब करने के आरोप सीधे तौर पर लगे. ऐसे लोगों को बोलने का अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार नकल रोकने के लिए सख्त कानून लेकर आई है. जो भी इसमें लिप्त है. उसे सख्त सजा होगी. कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.