कवर्धा: नगरीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र को भाजपा ने अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है. बुधवार को कवर्धा के भाजपा चुनाव कार्यालय में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने प्रेसवार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने 20 बिंदुओं में घोषणा पत्र जारी किया है.
सांसद संतोष पांडेय ने जारी किया घोषणा पत्र: सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया कि ''हमने एक वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी वाला घोषणा पत्र जारी किया था. उसमें प्रमुख विषयों को 1 वर्ष में ही पूरा कर दिया. अब यह घोषणापत्र अटल जी की 100 वीं जयंती और अटल निर्माण वर्ष के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है.''
भाजपा का घोषणा पत्र
1.नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे। साथ ही, हम सभी पट्टा धारकों को भू- स्वामी बनाएंगे.
2.रुके हुए पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करेंगे. जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी.
3.महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट प्रदान करेंगे. प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट प्रदान करेंगे.
4. प्रत्येक नगर निगम में 'महापौर सम्मान निधि' की स्थापना करेंगे, जिसके तहत यूपीएससी मुख्य परीक्षा (MAINS) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
5. प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करेंगे.
6.बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधाओं का विस्तार करेंगे, ताकि उन्हें साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय मिल सके.
7.विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे.
8.स्ट्रीट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से ₹30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. इसके साथ ही, हम स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन, फूड स्ट्रीट्स की स्थापना करेंगे और एक समुचित नीति बनाएंगे, जिससे सड़क व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
9.समाधान योजना के माध्यम से हम बिना जुर्माना या ब्याज लगाए पुराने संपत्ति कर के लिए एकमुश्त निपटान प्रदान करेंगे.
10.विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.