छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा निकाय चुनाव 2025 का दंगल, बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र - BJP RELEASES MANIFESTO IN KAWARDHA

सांसद संतोष पांडेय ने प्रेसवार्ता कर भाजपा के घोषणा पत्र की जानकारी दी.

BJP RELEASES MANIFESTO IN KAWARDHA
बीजेपी सांसद संतोष पांडेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 6:44 PM IST

कवर्धा: नगरीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र को भाजपा ने अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है. बुधवार को कवर्धा के भाजपा चुनाव कार्यालय में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने प्रेसवार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने 20 बिंदुओं में घोषणा पत्र जारी किया है.

सांसद संतोष पांडेय ने जारी किया घोषणा पत्र: सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया कि ''हमने एक वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी वाला घोषणा पत्र जारी किया था. उसमें प्रमुख विषयों को 1 वर्ष में ही पूरा कर दिया. अब यह घोषणापत्र अटल जी की 100 वीं जयंती और अटल निर्माण वर्ष के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है.''

कवर्धा निकाय चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी (ETV BHARAT)

भाजपा का घोषणा पत्र

1.नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे। साथ ही, हम सभी पट्टा धारकों को भू- स्वामी बनाएंगे.

2.रुके हुए पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करेंगे. जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी.

3.महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट प्रदान करेंगे. प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट प्रदान करेंगे.

4. प्रत्येक नगर निगम में 'महापौर सम्मान निधि' की स्थापना करेंगे, जिसके तहत यूपीएससी मुख्य परीक्षा (MAINS) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

5. प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करेंगे.

6.बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधाओं का विस्तार करेंगे, ताकि उन्हें साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय मिल सके.

7.विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे.

8.स्ट्रीट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से ₹30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. इसके साथ ही, हम स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन, फूड स्ट्रीट्स की स्थापना करेंगे और एक समुचित नीति बनाएंगे, जिससे सड़क व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

9.समाधान योजना के माध्यम से हम बिना जुर्माना या ब्याज लगाए पुराने संपत्ति कर के लिए एकमुश्त निपटान प्रदान करेंगे.

10.विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

11. स्वयं-सहायता समूहों (SHGs) के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना करेंगे. महतारी वंदन योजना के SHG लाभार्थियों को ₹2.5 लाख तक का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनें.

12. यूजर चार्ज का युक्ति युक्तकरण करेंगे.

13. स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया कराएंगे और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कचरा संग्रहण मार्गों की ट्रैकिंग करेंगे.

14.'माई सिटी ऐप' लॉन्च करेंगे, जो नगर निगम की सभी ऑनलाइन सेवाओं को सुनिश्चित करेगा. हर जोन में एक एकीकृत सेवा केंद्र स्थापित करेंगे ताकि लोगों को बार बार निगम दफ्तर नहीं जाना पड़े.

15. हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए नल से जल की व्यवस्था को बेहतर करेंगे, नए जल टैंक बनाएंगे और पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार करेंगे.

16.छत्तीसगढ़ को सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे, जिसके तहत निगम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करेंगे और सभी मरीजों को सिकल सेल एनीमिया पहचान पत्र जारी करेंगे.

17.प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित करेंगे और इसे एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से जोड़ेंगे ताकि तालाबों की स्वच्छता हो सके.

18.'गोकुल नगर' का विस्तार करेंगे ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

19.शहरों में शासकीय जगहों पर कार और दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पाकिंग का निर्माण करेंगे, जिससे यातायात पार्किंग की समस्याओं और जाम का समाधान सुनिश्चित होगा.

20.प्रमुख नगर निकाय में नालंदा परिसर पर आधारित सार्वजनिक अध्ययन केंद्र शुरू करेंगे और पुस्तकालयों में सीटों की संख्या भी बढ़ाएंगे.

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने किया जीत का दावा, भावना वोहरा ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

संघ के मुखपत्र पर मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस के वोट बैंक को लेकर भी निशाना

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025, मैनिफेस्टो की राजनीति हुई तेज, बीजेपी कांग्रेस आमने सामने

गुरुर नगर पंचायत चुनाव: विधायक के गृह नगर में मुकाबला, भाजपा कांग्रेस के अपने वादे और दावे

ABOUT THE AUTHOR

...view details