हिसार: नलवा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, अनुसूचित, पिछड़ों का शोषण किया है. महिलाओं को प्रताड़ित किया है. युवाओं में अविश्वास का भय उत्पन्न किया और सबसे ज्यादा शोषण किसानों का किया. हुड्डा प्रदेश के किसानों की जमीन हड़प कर दामाद को खुश करने में लगे रहते थे. अब उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं, तो हिसाब मांगने निकल पड़े.
हिसार में बीजेपी की रैली: नलवा विधानसभा की म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने जन मानस को हमेशा प्रताड़ित किया है. जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तो बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी. कांग्रेस के शासन में दलितों को निशाना बनाया गया, उनके घर जलाए गए. ये किसी से छिपा नहीं. इन बातों का हिसाब भी हुड्डा प्रदेश की जनता को दें.
कांग्रेस पर सीएम नायब सैनी का निशाना: नायब सैनी ने कहा कि पंजाबी समाज अपने घर जमीन छोड़कर भारत आ गए थे, लेकिन उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला, उस पंजाबी समाज को हुड्डा पिता-पुत्र बोल रहे हैं कि ये हमारी संस्कृति में मेल नहीं खाते. सीएम सैनी ने कहा कि 1 अक्टूबर को भूपेंद्र हुड्डा को पता लग जाना चाहिए कि उनकी संस्कृति से कौन मेल खाता है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में क्षेत्रवाद, परिवारवाद का बोलबाला होता था.
तीसरी बार बीजेपी की सरकार का दावा: उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव, क्षेत्रवाद के बिना प्रदेश में हर विधानसभा में विकास करवाया और प्रदेश को आगे बढ़ाया. युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी दी. उन्होंने कहा कि रैली में उमड़ी अपार भीड़ को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि भाजपा ने जन हित में जो फैसले लिए हैं. उन्हें देखकर लगता है कि जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा सरकार तीसरी बार बनने जा रही है.
कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती है. लोकसभा चुनाव में भी ये झूठ का पुलिंदा उठाकर लाए थे. अब फिर जनता को झूठ बोलकर प्रदेश को लूटने की फिराक में हैं, लेकिन जनता समझदार है और अब कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का झूठ न चलने देगी,न बिकने देगी. मैंने हुड्डा से पांच सवाल पूछे थे, लेकिन आज तक वे उनका जवाब नहीं दे पाए.