हिसार: हांसी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों से वादा किया कि आचार संहिता लगने की वजह से जो काम अधूरे रह गए हैं. उन्हें वो चुनाव के बाद पूरा करेंगे. नायब सैनी ने ये भी दावा किया कि 4 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी.
हिसार के हांसी में बीजेपी की रैली: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष ने कुछ काम तो किया नहीं. वो जब भी बोलते हैं. उनके मुंह से भ्रष्टाचार निकलता है. वो हमसे हिसाब मांगने के लिए घूम रहे हैं. हमारी सरकार ने 10 वर्षों में हांसी की तस्वीर बदलने का काम किया. इसी साल हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का संपन्न हुआ है. 148 बी का निर्माण व हांसी को पुलिस जिला बनाने का काम भी इसी सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के कारण कुछ घोषणा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन 4 अक्टूबर के बाद हांसी में डीसी भी यहां पर बैठने का काम करेगा. सीएम ने हांसी में हुए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को गिनवाया. हांसी में खेल स्टेडियम का निर्माण भी गिनवाया.
भूपेंद्र हुड्डा को बताया भर्ती रोको गैंग: मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा को भर्ती रोको गैंग बताया और कहा कि वो अपनी किताब उठा लाएं और बताएं कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी देने का काम किया है. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को भर्ती रोको गैंग के नाम से बुलाया और कहा कि जो लोग अब हिसाब मांगते घूम रहे हैं. 2014 से पहले प्रदेश में निराशा का माहौल था. नौकरियों में क्षेत्रवाद व भाई-भतीजा वाद का बोलबाला था. पहले सरकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों को पहुंचता था. जिसकी पहुंच कांग्रेस के लोगों तक थी. आज सरकार द्वारा स्वयं योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिया जा रहा है. कांग्रेस ने लोगों को 100 गज के प्लाटों का लॉलीपॉप देने का काम किया था. उन्हें ना तो कागज दिए गए और कब्जा. आज कब्जा भी दिया गया और कागज भी दिए गए.