झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत नहीं कर रहे ईडी जांच में मदद, घोटाला करने वालों को जाना ही होगा जेल: दीपक प्रकाश

Deepak Prakash accused CM Hemant Soren. ईडी की पूछताछ के बाद सीएम के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सीएम ईडी जांच में सहयोग नहीं कर रहे. उन्होंने यह भी कहा कि जो घोटाला करेगा, उसे जेल जाना ही पड़ेगा.

Deepak Prakash accused CM Hemant Soren
Deepak Prakash accused CM Hemant Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 4:49 PM IST

सांसद दीपक प्रकाश का सीएम पर पलटवार

रांची: ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत द्वारा भाजपा पर की गई तीखी टिप्पणी का बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भाजपा पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. ईडी अपना काम कर रही है. अगर कोई चोरी करेगा या घोटाला करेगा तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा.

'ईडी की जांच में सीएम नहीं कर रहे सहयोग':प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय अपना काम कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ईडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अपने घर पर ईडी की टीम बुलाने को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि अब राज्य में जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, उनके घर पर पुलिस या एसीबी को भेजने की व्यवस्था कराएं.

'जनभावना के अनुरूप ईडी कर रही काम':दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता भ्रष्टाचारियों को जेल में देखना चाहती है और ईडी जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों और आम जनता की मेहनत की कमाई लूटने वालों को सजा मिलनी तय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला या खनिज घोटाला करेंगे तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

दीपक प्रकाश ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि जिन विपक्षी दलों के नेताओं के घरों पर ईडी-आईटी ने छापेमारी की है, उनके घरों से अकूत संपत्ति और भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं? उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को अपने अंदर झांकने की जरूरत है कि उन्होंने किस तरह आम जनता का पैसा लूटा है और जब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो बेचैनी बढ़ गयी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हैं.

यह भी पढ़ें:ईडी की पूछताछ के बाद बोले हेमंत- जो सरकार को कबाड़ेगा, वह खुद कबड़ जाएगा, पहली गोली खुद खाने को हैं तैयार

यह भी पढ़ें:रांची जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ, सीएम ने कहा- जल्द ठोकेंगे ताबूत में आखिरी कील

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म, मुख्यमंत्री आवास से निकले ईडी के अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details