रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कबीना मंत्रियों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री ग्रामीण इलाकों में घूम रहे हैं. वे स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिला रहे हैं. कबीना मंत्रियों को अपने बीच देखकर पब्लिक भी हैरान हो रही है.
आज जनपद भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को दुर्गाधार में स्थानीय कृषकों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खेतों में जाकर तैयार हो रही फसलों का भी निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से उनका फीडबैक भी लिया. कृषि मंत्री ने दुर्गाधार गांव में मिलेट मिशन के तहत किसानों द्वारा तैयार की जा रही मंडुवा, सोयाबीन, फ्रासबीन, तोर की दाल, रामदाना, चौलाई आदि फसलों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने किसानों से फीडबैक भी लिया. उन्होंने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं. कृषकों को सब्सिडी पर बीज व उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार किसानों की आय को बढाने के लिये निरंतर प्रयासरत है.