पलामू: भाजपा नेताओं ने पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने में राज्य सरकार को विफल बताया है. झारखंड के पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां के लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. मानसून नजदीक है लेकिन किसानों के लिए खाद और बीज उपलब्ध नहीं है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आमजन के मुद्दों को लेकर शनिवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सिंचाई मैदान से भाजपा के नेताओं ने रैली निकाली थी. रैली शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पलामू समाहरणालय पहुंची, जहां आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में तब्दील हो गई. भारतीय जनता पार्टी के इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद थे.