श्रीगंगानगर.अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के सांसद व पदाधिकारियों को क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, ताकि सीटवार मौजूदा जमीनी हकीकत को जाना जा सके. इसी कड़ी में रविवार को एक दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर पहुंचे सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के गुर सिखाए.
कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र :मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जरूरी है कि हम अभी से ही मैदान में डट जाए. क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क करे और उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में काम करें. इसके अलावा केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं, ताकि वो लाभान्वित हो सके. वहीं, बैठक से पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पीएम मोदी के खास कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना.