बीकानेर.विधानसभा में बुधवार को पेश राज्य बजट में बीकानेर को लेकर लोगों को काफी कुछ मिला, जबकि कुछ चीजों की कमी रह गई. बजट में बीकानेर के पूगल और छत्तीसगढ़ में सोलर पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है. इससे बिजली संकट को लेकर मदद मिलेगी. इधर, कांग्रेस ने बजट को केवल थोथी घोषणाओं का पिटारा बताया है. वहीं, भाजपा ने डबल इंजन की सरकार का सुशासन बताया है.
बीकानेर-भीलवाड़ा एक्सप्रेस वे:बजट में बीकानेर से कोटपूतली भीलवाड़ा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की गई है, इस घोषणा से बीकानेर से अजमेर जाने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी. क्योंकि बीकानेर से अजमेर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. अब एक्सप्रेस वे बनने से ट्रेन की कमी नहीं खलेगी.
पढ़ें: दीया कुमारी ने पढ़ा 2024-25 का बजट, राजस्थान के लिए की ये बड़ी घोषणाएं
इंजीनियरिंग कॉलेज अब टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट:बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही अजमेर और भरतपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज को अब राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाएगा.अब आईटी क्षेत्र और इंजीनियरिंग क्षेत्र में बच्चों को काफी मदद मिलेगी.
बीकानेर से जुड़ी ये भी घोषणाएं हुई:बीकानेर को पवनपुरी में आरओबी निर्माण के लिए 40 करोड़, बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी के स्थाई समाधान के लिए नगर निगम को 100 करोड़, बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग प्लांट्स, मैटीरियल फैसिलिटी सेंटर्स, बीकानेर सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें चार्जिंग स्टेशन, बीकानेर में सेरेमिक पार्क, अभिलेखागार में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन के लिए 40 करोड़ की घोषणा की गई है. इसके अलावा अटल इन्नोवेशन स्टूडियो और एक्सीलरेटर्स की स्थापना, युवाओं के लिए आईटीआई में नए ट्रेडर्स जोड़ना, अकादमिक महाविद्यालय में सीट वृद्धि करना, मेडिकल कॉलेज में स्पेशल इंजरी सेंटर्स की स्थापना, गंगाशहर राजकीय अस्पताल में गायनिक वार्ड की स्थापना, नापासर नगर पालिका की घोषणा, बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, सेरेमिक एक्सीलेंस सेंटर्स की स्थापना, इसके साथ सीमावर्ती विधानसभा में जीएसएस, सोलर प्लांट, सीएचसी, पीएचसी, जलदाय योजना, सड़कों का सुदृढ़करण मिसिंग लिंक की सड़क, आरओबी ,बस स्टैंड, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और श्रीकोलायत कपिल मुनि सरोवर के सौंदर्यकरण की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान बजट 2024 : सीएम भजनलाल ने कहा- हमने किसान, महिला, युवा और उद्योग को ध्यान में रखा
भाजपा ने सराहा:महापौर सुशीला कंवर ने बजट को संपूर्ण जनहित का बताते हुए कहा कि हर क्षेत्र और वर्ग को इस बजट में टच करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि यह भजनलाल सरकार का पहला बजट है और अभी सरकार पूरे 5 साल में सरकार बहुत कुछ देगी. भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी बजट को लेकर दूरगामी सोच का बताते हुए कहा कि अब महसूस हो रहा है कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है.
कांग्रेस ने कहा, बजट घोषणाओं का पिटारा:इधर कांग्रेस ने बजट की आलोचना की है. कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने इस बजट को केवल घोषणाओं का पिटारा बताते हुए कहा कि इसमें केवल गोलमोल करने का प्रयास किया गया है. यह अल्पसंख्यक विरोधी बजट है.बीकानेर के विकास के लिए यूआईटी को प्राधिकरण का दर्जा दी जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.