टोंक में BJP की बैठक (ETV Bharat TONK) टोंक : राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा की टोंक में संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से लेकर राजस्थान प्रभारी राधामोहन अग्रवाल शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. वहीं, सचिन पायलट को किसी भी प्रकार की चुनौती मानने से भी इनकार कर दिया. इस बीच बैठक में राजेन्द्र राठौड़ के अपमान के मुद्दे पर भी जमकर हंगामा हुआ. कई कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का अपमान बताकर नाराजगी जाहिर की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने राजेन्द्र राठौड़ को अपना बड़ा भाई बताया तो किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि वो काम कर रहे हैं.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया. साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की सभी 6 सीटों पर भाजपा जीतेगी. वहीं, राजस्थान में आतंकवादियों के हथियार चलाने के ट्रेनिग सेंटर मिलने को उन्होंने गंभीर मामला बताया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बजट की घोषणाओं की बदौलत सभी 6 सीटों पर भाजपा जीतेगी. सीटों के प्रत्याशी पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं है, टोंक उनका कोई गढ़ नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक संघर्षशील पार्टी है, हम विजय में अतिउत्साहित और हार में निराश नहीं होते, बस काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान में ऐसे 4 हजार बूथ हैं, जहां मुश्किल से खुलता है भाजपा का खाता, क्या पूरा होगा बूथवार ये लक्ष्य - BJP Membership Campaign
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनता से धोखा करती है. कांग्रेस ने अपनी गंदी राजनीति, बेमेल गठबंधन और अवसरवादिता के साथ तुष्टिकरण और जाती विभाजन का जी तोड़ प्रयास करते हुए नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद भी जनता ने भरोसा मोदी पर जताया. कांग्रेस ने राजस्थान को हमेशा पीछे धकेला है, इनका उद्देश्य सिर्फ कुर्सी है और उस कुर्सी को बचाने में ये लगातार पांच साल लगे रहे, ये पार्टी सेवा का अर्थ तक नहीं जानते हैं.
इसे भी पढ़ें :राज्यसभा की एक सीट पर भी बाहरी उम्मीदवार, क्या होगा भाजपा के इन दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य ? - RAJASTHAN politics
राधामोहन अग्रवाल ने गांधी परिवार को लिया निशाने पर : बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने टोंक में अपने भाषण से लेकर मीडिया से बात करते हुए जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गांधी नाम का सहारा ले रहे राहुल गांधी की नस-नस में हिंदुत्व के लिए नफरत है. इनके संबंध मुस्लिम लीग जैसी पार्टियों से हैं. ये सिर्फ कुर्सी चाहते हैं और देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं.
बीजेपी की बैठक में हुआ हंगामा :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक के दौरान गुटबाजी और हंगामा दोनों देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने गुटबाजी के चलते एक-दूसरे को नीचा दिखाने का आरोप लगाया. वहीं, बैठक परिसर में 'राजेन्द्र राठौड़ का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान' के नारे गूंजे तो 'राजस्थान प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल माफी मांगों' के नारे भी लगे.