हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा का नाम लेते ही राहुल गांधी हैंग हो गए', बीजेपी ने क्यों कसा राहुल गांधी पर तंज? - BJP ON RAHUL GANDHI

BJP on Rahul Gandhi: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. इसपर बीजेपी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर तंज कसा.

BJP on Rahul Gandhi
BJP on Rahul Gandhi (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 11:05 AM IST

चंडीगढ़: 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ था. अभी तक कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. हरियाणा विधानसभा की शीतकालीन सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के चला. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर लगातार जारी है. भूपेंद्र हुड्डा, अशोक अरोड़ा, चंद्रमोहन बिश्नोई, कुमारी सैलजा और रघुवीर कादियान समेत कई नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में आगे चल रहे हैं.

बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना: हरियाणा कांग्रेस ने इसी मुद्दे से जुड़ी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें राहुल गांधी मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन पर हरियाणा कांग्रेस ने लिखा "हरियाणा का नाम लेते ही राहुल गांधी हैंग हो गए, कभी तो मुद्दे की बात कर लो राहुल गांधी जी"

हरियाणा नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर घेरा: जब राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि वो अडानी के मुद्दे को छोड़ो, हरियाणा लाओ. इसके बाद मीडिया कर्मी ने राहुल गांधी से हरियाणा को लेकर सवाल किया. मीडिया कर्मी ने राहुल गांधी से पूछा कि हार के बाद कांग्रेस ने मुद्दा उठाया कि चुनाव में पैसा पावर का इस्तेमाल किया गया, लेकिन सवाल ये कि नतीजे आने के बाद अभी तक हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है.

वीडियो जारी कर कसा तंज: इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये अडानी जी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा मुद्दा है. इसके बाद में एफबी, आईबी जांच करेगी और जब एफबीआई जांच करेगी तो रिजल्ट आएगा. जब रिपोर्ट ने सवाल किया कि आप मुद्दे को डायवर्ट कर रहे हैं, तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं मुद्दे से डायवर्ट नहीं कर रहा. मैं मजाक कर रहा हूं. इस वीडियो को शेयर कर हरियाणा बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. ये वीडियो अब चर्चा का विषय बना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस विधायक भी हो गए सीएम के कसूत्ते फैन!, जानें गोकुल सेतिया ने क्यों की सीएम सैनी की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details