भोपाल:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म मामले में बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'ममता बैनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी केवल मुख्यमंत्री नहीं हैं, उसके साथ वे एक महिला भी हैं. महिला होने के नाते उन्हें इस मामले में डॉक्टर बेटी को न्याय दिलाना चाहिए.' एक सवाल के जवाब में शाजिया इल्मी ने मंजूर किया कि 'सेंट्र्ल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर डॉक्टरों की सुरक्षा देने वाले कानून लागू होना चाहिए.
'बंगाल में चल रही ममता की निर्ममता'
भोपाल आईं बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजियाइल्मीने कहा कि 'बंगाल में ममता की निर्ममता चल रही है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात ये है कि ममता बनर्जी उस प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं, गृह और स्वास्थ्य विभाग जैसे महकमे उनके पास हैं. इसके बावजूद भी उनका पीड़ित महला के प्रति रवैया असंवेदनशील है. शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार आरोपी को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार रेपिस्ट का संरक्षण कर रही है.'
डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप मामले में न्याय दिलाने के साथ जिस सेंट्र्ल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर पूरे देश के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. उससे जुड़ा सवाल जब शाजिया इल्मी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'डॉक्टरों को सुरक्षा देने वाले ऐसे कानून जल्द लागू होना चाहिए. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी हैं, गृह मंत्री मंमता बनर्जी हैं, मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी हैं, लेकिन उनकी पुलिस अस्पताल में काम करने वाली एक डॉक्टर को दानव से नहीं बचा पाई.
यहां पढ़ें... |